UP Board 10th Result 2022: इस दिन जारी होंगे परिणाम, इन स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे चेक
Advertisement
trendingNow11202854

UP Board 10th Result 2022: इस दिन जारी होंगे परिणाम, इन स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे चेक

UP Board 10th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट दो से तीन दिन में जारी किया जा सकता है. छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बोर्ड इस बार कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा.

UP Board 10th Result 2022: इस दिन जारी होंगे परिणाम, इन स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कक्षा 10वीं का रिजल्ट आने वाले दो से तीन दिनों में जारी कर दिया जाएगा. हाल ही में बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों को फर्जी कॉल से सावधान रहने को कहा गया है. बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी पूरा कर लिया है. साथ ही राज्य के शिक्षा मंत्री ने भी रिजल्ट जारी करने को लेकर हरी झंडी दिखा दी है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.    

बता दें कि यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक किया गया था. कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से करीब 27,81,654 छात्र कक्षा 10वीं के थे और करीब 24,01,035 छात्र कक्षा कक्षा 12वीं के थे. हालांकि परीक्षा में केवल 48 लाख विद्यार्थी ही शामिल हुए थे. करीब 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षाएं छोड़ दी थी.

UPSC Final Results: रिजल्ट देखकर कैसा था श्रुति शर्मा का रिएक्शन, क्या थी एग्जाम की स्ट्रैटजी, टॉपर ने बताया सब कुछ

इन स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए "यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3- अब आप मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट करें.
स्टेप 4- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5- आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.

पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन व प्रैक्टिकल के आधार पर पास कर दिया गया था. ऐसे में कक्षा 10वीं में 100 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. हालांकि, इस साल परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. इसी कारण से बोर्ड इस बार मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा.

Trending news