UK Board Result 2023 Toppers: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे घोषित, जानें 10वीं, 12वीं में कौन-कौन रहा टॉपर
Advertisement
trendingNow11710329

UK Board Result 2023 Toppers: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे घोषित, जानें 10वीं, 12वीं में कौन-कौन रहा टॉपर

UK Board Toppers List 2023 OUT:  उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2023 जारी कर दिए हैं. जानिए कि इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में किसने-किसने बाजी मारी और मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है.

UK Board Result 2023 Toppers: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे घोषित, जानें 10वीं, 12वीं में कौन-कौन रहा टॉपर

UK Board 12th 10th Result 2023 Toppers List: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने इस साल बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2023 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. प्रेस कांफ्रेंस में 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा की गई. इसके साथ ही कुल पास प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. यहां जानिए कि इस बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स में कौन-कौन से स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. 

गौरलतब है कि इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश भर के 2,59,439 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इनमें से हाईस्कूल में कुल 1, 32, 115 और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 1, 27, 324 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 

UK Board 10th Toppers
प्रदेश में पहला स्थान- टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. 
दूसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत और रोहित पांडेय हैं
तीसरे स्थान पर शिल्पी और शोर्या हैं

UK Board 12th Toppers
यूके बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स में पहले स्थान पर है, उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान, जिन्होंने 97.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं. 
दूसरे स्थान पर हिमानी है
तीसरे स्थान पर राज मिश्रा है

Class 10th Result 2023: कुल पास पर्सेंटेज
इस साल कुल पास 5.17 फीसदी रहा.
लड़के कुल पास प्रतिशत - 81.48%
लड़कियां कुल पास प्रतिशत - 88.94%

Class 12h Result 2023:: कुल पास प्रतिशत
इस साल कुल पास प्रतिशत 80.98 फीसदी रहा. 
लड़कियां कुल पास प्रतिशत  83.49%
लड़के कुल पास प्रतिशत 78.48%

Trending news