Quiz: ये है दुनिया का सबसे महंगा फल! भारत में भी होती है इसकी खेती
Advertisement
trendingNow11646512

Quiz: ये है दुनिया का सबसे महंगा फल! भारत में भी होती है इसकी खेती

Most Expensive Fruit in the World: आप भारत में रहते हैं तो आपने एक बार तो इस फल को जरूर खाया होगा. यह मीठा होता है और गर्मियों में खाने में भी अच्छा लगता है. 

Quiz: ये है दुनिया का सबसे महंगा फल! भारत में भी होती है इसकी खेती

Yubari King Melon Price: जब खाने की चीजों की बारी आती है तो उसमें फल और ड्राई फ्रूट्स का नाम सबसे पहले आता है. इनका नाम पहले इनकी खूबियों की वजह से आता है. हर चीज में मिलावट होना आसान है लेकिन फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स में मिलावट होना आसान बात नहीं है. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फल के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फल बिलकुल आम है. मतलब इसकी अलग अलग किस्मों की पैदावार भारत में भी खूब होती है. 

आप भारत में रहते हैं तो आपने एक बार तो इस फल को जरूर खाया होगा. यह मीठा होता है और गर्मियों में खाने में भी अच्छा लगता है. यह फल है खरबूज. खरबूज की आज हम एक अलग नस्ल की बात कर रहे हैं जो दुनिया के सबसे महंगे फलों की लिस्ट में है. हम जिस महंगे खरबूज की बात कर रहे हैं लोग उसे जापानी खरबूज Yubari King के नाम से जानते हैं. 

युबारी किंग को होक्काइडो द्वीपसमूह में उगाया जाता है और इसकी कीमत हजारो डॉलर में होती है. यह फल खास रूप से अपनी मीठे स्वाद, कम बीज और फीकी सुगंध के लिए जाना जाता है. इस फल को महंगा बनाता है इसकी कम मात्रा में पैदावार.

साल 2019 में टेस्ट एटलस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि दो जापानी खरबूज Yubari King 42,450 अमेरिकी डॉलर में बिके थे. अगर इन्हें आज के भारतीय रुपयों में बदकर देखें तो इनकी कीमत करीब 34 लाख के पार पहुंच जाएगी. इसमें बहुत सारे खनिज और विटामिन होते हैं, जैसे कि विटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम, फोस्फोरस, कैल्शियम आदि. इस फल की कीमत की वजह से इसे आम इंसान नहीं खा पाते. पूरी दुनिया में इसे खरीदने वाले कुछ गिने चुने ही ग्राहक हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news