RBSE 12th Result 2022: इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट, जानें स्टेप्स
Advertisement
trendingNow11209671

RBSE 12th Result 2022: इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट, जानें स्टेप्स

RBSE 12th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से आज दोपहर 12:15 बजे कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के परिणाम की घोषणा की जाएगी. ऐसे में ऑफिशियल वेबसाइट के सर्वर डाउन होने और वेबसाइट क्रैश होने की समस्या आने पर छात्र नीचे दी गई अन्य वेबसाइट के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.  

RBSE 12th Result 2022: इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट, जानें स्टेप्स

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अब से कुछ देर बाद दोपहर 12:15 बजे कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के परिणाम की घोषणा करेगा. बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. हालांकि, रिजल्ट जारी होते ही लाखों छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करके रिजल्ट चेक करने की कोशिश में लग जाएंगे. ऐसे में सर्वर के डाउन होने और वेबसाइट क्रैश होने की समस्या कई बार सामने आती है. इस स्थिति में छात्र, शिक्षक और अभिभावक नीचे दी गई अन्य वेबसाइट के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकेंगे.

इन वेबसाइट के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट
- rajeduboard.rajasthan.gov.in
- rajresults.nic.in
- education.rajasthan.gov.in
- rajshaladarpan.nic.in
- indiaresults.com
- sarkariresult.com

जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के परिणाम की घोषणा राजस्थान बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर एल. एन. मंत्री के द्वारा की जाएगी. राजस्थान बोर्ड द्वारा आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक किया गया था. आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 6,52,510 छात्र शामिल हुए थे. बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी, जिसमें दिए गए एग्जाम रोल नंबर व अन्य डिटेल की मदद से वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप "कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप एग्जाम रेल नंबर समेत अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5 आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट अपने पास जरूर रख लें.

Trending news