UGC NET June 2023: जानें NTA कब शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
Advertisement
trendingNow11655970

UGC NET June 2023: जानें NTA कब शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

UGC NET June 2023 Registration: एनटीए 13 जून से 22 जून, 2023 के बीच यूजीसी नेट जून 2023 के साइकिल की परीक्षा आयोजित करेगा.

UGC NET June 2023: जानें NTA कब शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

UGC NET June 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट जून 2023 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए किया जाता है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट के जून 2023 साइकिल के लिए इंफॉर्मेशन ब्रॉशर जल्द ही इस आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर प्रकाशित कर दिया जाएगा. इसके अलावा बता दें कि एनटीए 13 जून से 22 जून, 2023 के बीच यूजीसी नेट जून 2023 के साइकिल की परीक्षा आयोजित करेगा.

इससे पहले, यूजीसी के अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा था, "यूजीसी नेट हर साल दो बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है. यहां संभावित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि पहला यूजीसी नेट जून 2023 चक्र 13 से 22 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा.

UGC NET June 2023 Registration: जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

1. सबेस पहेल उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप UGC NET June 2023 Registration के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, आप यहां अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें. 
4. इसके बाद आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर। आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी। 

Trending news