MBBS Books in Hindi: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "हम हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमने पहले चरण में तीन विषयों (Anatomy, Physiology, Biochemistry) की शुरुआत की है.
Trending Photos
MBBS Books in Hindi: आज एक पहल के तहत, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के लाल परेड मैदान में एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम पुस्तक का विमोचन करेंगे. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश देश में हिंदी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम (MBBS Course) शुरू करने वाला पहला राज्य है.
बता दें कि शुरुआत में, हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए तीन विषयों का चयन किया गया है, जिसमें एनाटॉमी (Anatomy) फिजियोलॉजी (Physiology) और बायोकैमिस्ट्री (Biochemistry) शामिल हैं. एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी मीडियम में भी की जा सके, इसके लिए भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में पिछले 232 दिनों से 97 एक्सपर्ट्स की टीम किताबें तैयार करने में जुटी है.
वे किताबों का अंग्रेजी से हिंदी में ट्रांस्लेशन कर रहे हैं. राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग लगातार काम की समीक्षा भी कर रहे हैं.
एएनआई से बात करते हुए, शिक्षा मंत्री ने कहा, "हम हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिसके तहत हम हिंदी में पाठ्यक्रमों का ट्रांस्लेशन करते हैं. हमने पहले चरण में तीन विषयों (Anatomy, Physiology, Biochemistry) की शुरुआत की है. साथ ही सेकेंड ईयर के पाठ्यक्रमों का ट्रांस्लेशन भी चल रहा है. एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हिंदी में ट्रांस्लेटेड किताबें कॉलेज में उपलब्ध होंगी, जो छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होगा."
उन्होंने आगे कहा, "जर्मनी, रूस, चीन, फ्रांस और अन्य देश अपने कॉलेजों में अपने देश की क्षेत्रीय भाषाओं में ही छात्रों पढ़ाते हैं. इसलिए, हमने भी इस चीज की शुरुआत की है और यह पिछले 75 वर्षों में पहला प्रयोग है."