NEET UG 2023: शुरू होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
Advertisement
trendingNow11586845

NEET UG 2023: शुरू होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

NEET UG 2023: एनटीए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट 2023 की परीक्षा का आयोजन 7 मई, 2023 को करेगा.

NEET UG 2023: शुरू होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट 2023 (NEET-UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू करने वाली है. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, NTA के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे. जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 

बता दें कि एनटीए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट 2023 की परीक्षा का आयोजन 7 मई, 2023 को करेगा. परीक्षा के दौरान छात्रों को सूचना बुलेटिन और एनटीए की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. निर्देशों का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को सरसरी तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.

छात्रों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में दी गई ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर उनके स्वयं के या उनके माता-पिता के ही हैं क्योंकि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी एनटीए द्वारा रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या एसएमएस पर ई-मेल के माध्यम से भेजी जाएगी.

NEET UG Registration 2023: ऐसे भरें एनटीए नीट यूजी 2023 एप्लिकेशन फॉर्म

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. 

स्टेप 2: ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए छात्र पहले रिजस्ट्रेशन करें और सिस्टम द्वारा जनरेट होने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें. इसके बाद छात्र ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरता शुरू करें.

स्टेप 3: अब छात्र अपनी व्यक्तिगत डेटिल दर्ज करें और मांगे गई जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

स्टेप 4: इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 

स्टेप 5: अब आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news