NEET PG 2022 Counselling Registration: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी (NEET PG 2022) की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Trending Photos
NEET PG 2022 Counselling Registration: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( Medical Counseling Committee ) ने नीट पीजी ( NEET PG 2022 ) की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. जो भी कैंडिडेट्स नीट पीजी काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
इस काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन के केवल 23 सितंबर 2022 तक ही कर सकेंगे. यहां अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए आसान रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में बताया जा रहा है.
महत्वपूर्ण तारीखें
अभ्यर्थी ध्यान दें कि चॉइस भरने की प्रक्रिया की शुरुआत 20 सितंबर 2022 से होगी, जो कि 25 सितंबर 2022 तक चलेगी. आपको बता दें कि सीट आवंटन प्रक्रिया 26 से 27 सितंबर 2022 तक पूरी की जाएगी. इसके बाद इसके रिजल्ट का ऐलान 28 सितंबर 2022 को किया जाएगा. इसके बाद जिन अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट की गई हैं, उनकी जॉइनिंग 29 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तक की जाएगी.
यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
1. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर नीट पीजी लिंक पर क्लिक करें.
3. यहां एक नया पेज खुलेगा, यहां राउंड 1 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
4. अब कैंडिडेट अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट कर दें
5. इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
6. अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.
इसके अलावा अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक के जरिए काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.