MHT CET Result 2022: एक बार एमएचटी सीईटी 2022 परिणाम जारी होने के बाद, अधिकारी योग्य छात्रों के लिए ऑनलाइन एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2022 (MHT CET Counselling 2022) आयोजित करेंगे. छात्रों को एमएचटी सीईटी 2022 के रिजल्ट के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा.
Trending Photos
MHT CET Result 2022: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स (PCM) व फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) ग्रुप के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 के परिणाम (Maharashtra Common Entrance Test Result 2022) आज 15 सितंबर को शाम 5 बजे घोषित करेगा. जो छात्र एमएचटी सीईटी 2022 (MHT CET 2022) की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
इस समय पर हुआ था परीक्षा का आयोजन
पीसीएम ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2022 की परीक्षा 5 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की गई थी. वहीं, पीसीबी ग्रुप के लिए परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से 20 अगस्त 2022 तक किया गया था. बता दें कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test) के रूप में ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की गई थी. इसके अलावा 28 अगस्त, 2022 को स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा पीसीएम (PCM) और पीसीबी (PCB) ग्रुप के लिए दोबारा परीक्षा भी आयोजित की गई थी.
MHT CET Result 2022: ऐसे देखें रिजल्ट और डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
2. इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए MHT CET Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल- एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
4. आपका एमएचटी सीईटी रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप अपना एमएचटी सीईटी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
बता दें कि एक बार एमएचटी सीईटी 2022 परिणाम जारी होने के बाद, अधिकारी योग्य छात्रों के लिए ऑनलाइन एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2022 (MHT CET Counselling 2022) आयोजित करेंगे. छात्रों को एमएचटी सीईटी 2022 के रिजल्ट के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा. छात्रों से अनुरोध है कि वे काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र का ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.