NEET UG 2023: नीट यूजी काउंसलिंग स्टेट कोटे के 85 प्रतिशत सीटों और ऑल इंडिया कोटे के 15 प्रतिशत सीटों के लिए अलग से की जाएगी.
Trending Photos
NEET UG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फरवरी के आखिरी सप्ताह तक शुरू हो जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के चीफ विनीत जोशी ने इस बात की पुष्टि भी की है. ऐसे में एक बार रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद जो छात्र इस मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एनटीए की इस ऑफिशियल वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे.
बता दें कि एनटीए द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, NEET UG की परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. नीट यूजी 2023 का आयोजन देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) / बीडीएस (BDS) / बीएएमएस (BAMS) / बीएसएमएस (BSMS) / बीयूएमएस (BUMS) / बीएचएमएस (BHMS) और अन्य अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में योग्य छात्रों के एडमिशन के लिए किया जाता है.
NEET UG 2023 Exam Registration Fees: नीट यूजी 2023 एग्जाम रजिस्ट्रेशन फीस
1. जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स: 1,600 रुपये + जीएसटी
2. भारत के बाहर के स्टूडेंट्स: 8,500 रुपये + जीएसटी
3. जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के स्टूडेंट्स: 1,500 रुपये + जीएसटी
4. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर कैटेगरी के स्टूडेंट्स: 900 रुपये + जीएसटी
NEET UG 2023 Marking Scheme: नीट यूजी 2023 मार्किंग स्कीम
1. सही उत्तर के लिए: चार अंक (+4)
2. गलत उत्तर के लिए: माइनस एक अंक (-1)
3. अनुत्तरित / रिव्यू के लिए चिह्नित: कोई अंक नहीं
NEET UG 2023 Counselling Process: नीट यूजी 2023 काउंसलिंग प्रोसेस
नीट यूजी काउंसलिंग स्टेट कोटे के 85 प्रतिशत सीटों और ऑल इंडिया कोटे के 15 प्रतिशत सीटों के लिए अलग से की जाती है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट ऑल इंडिया कोटा (NEET AIQ) काउंसलिंग आयोजित करती है, और AIIMS, JIPMER, केंद्रीय विश्वविद्यालयों आदि की सभी सीटों के लिए काउंसलिंग करती है. स्टेट कोटा एडमिशन आयोजित करने के लिए प्रत्येक राज्य का अपनी काउंसलिंग बॉडी है.
NTA NEET UG 2023: जानें कैसे भरें नीट यूजी 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म
1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए NEET UG 2023 Registration के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां पहले खुद को रजिस्टर कर लॉगिन क्रिडेंशियल जनरेट करें.
4. इसके बाद आप लॉगिन क्रिडेंशियल के जरिए लॉग-इन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
5. फॉर्म भरने के बाद आप मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में एप्लिकेशन फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें.
6. अब आप एप्लिकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे