टीना डाबी से अतहर आमिर खान तक: जानें कैसे इन UPSC टॉपर्स ने हासिल किया IAS का पद
Advertisement

टीना डाबी से अतहर आमिर खान तक: जानें कैसे इन UPSC टॉपर्स ने हासिल किया IAS का पद

UPSC Toppers Advice: यूपीएससी सीएसई 2023 की तैयारी कर रहे उम्मीदवार टॉपर्स द्वारा दिए गए कुछ अहम टिप्स को नीचे देख सकते हैं.

टीना डाबी से अतहर आमिर खान तक: जानें कैसे इन UPSC टॉपर्स ने हासिल किया IAS का पद

UPSC Toppers Advice: हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं और पूरी तरह से उसकी तैयारी के लिए अपना ध्यान केंद्रित भी करते हैं. उनमें से कई लोग इस परीक्षा के लिए कोचिंग भी लेते हैं, जबकि कई उम्मीदवार सेल्फ स्टडी के जरिए ही इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन इस सभी उम्मीदवारों के बीच एक बात काफी कॉमन होती है और वो यह है कि ये सभी उम्मीदवार IAS अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह और सुझावों का सहारा जरूर लेते है, जो इन्हें इनकी परीक्षा की सही रणनीति बनाने और परीक्षा पास कराने में मदद करती है.

टीना डाबी, अतहर आमिर खान और रोमन सैनी जैसे कई प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ क्रैक किया है. ऐसे में यूपीएससी सीएसई 2023 की तैयारी कर रहे कई लोग परीक्षा को आसानी से क्रैक करने के लिए यहां इन टॉपर्स द्वारा दिए गए कुछ अहम टिप्स को देख सकते हैं.

UPSC Toppers Advice: टॉपर्स के इन सुझावों को जरूर करें फॉलो 

1. उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं कि वे सबसे पहले यूपीएससी सीएसई के सिलेबस को ठीक से समझें.

2. करंट अफेयर्स की जानकारी रखने के लिए आप रोजाना अखबार पढ़ें और जनरल नॉलेज की स्किल को भी बढ़ाएं.

3. आंसर राइटिंग और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने का अभ्यास शुरू कर दें, जो इस परीक्षा के लिए सबस महत्वपूर्ण कार्य है.

4. बता दें कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने के लिए NCERT की किताबें सबसे महत्वपूर्ण हैं.

5. पाठ्यक्रम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और प्रत्येक खंड को एक-एक करके पूरा करें.

6. सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बचें, यह आपके ध्यान को भटकाने का कार्य करती है, जो परीक्षा के लिहाज से सही नहीं है.

7. कई टॉपर्स का सुझाव है कि आपको सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने से काफी मदद मिलेगी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news