JAC Result 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट और कॉमर्स का रिजल्ट आज? ये रहे चेक करने के डायरेक्ट लिंक्स
Advertisement

JAC Result 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट और कॉमर्स का रिजल्ट आज? ये रहे चेक करने के डायरेक्ट लिंक्स

jac.jharkhand.gov.in: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic से आर्ट्स और कॉर्मस के अपने जेएसी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

JAC Result 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट और कॉमर्स का रिजल्ट आज? ये रहे चेक करने के डायरेक्ट लिंक्स

JAC 12th Arts and Commerce Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 घोषित करेगा. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, झारखंड शिक्षा बोर्ड द्वारा इस सप्ताह जल्द ही किसी भी समय जेएसी 12वीं के आर्ट और कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा करने की उम्मीद है, हालांकि, रिजल्ट की घोषणा की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. 

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic से आर्ट्स और कॉर्मस के अपने जेएसी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक आपको यहां उपलब्ध कराया जाएगा. 

How to check JAC 12th Arts and Commerce Result 

  • आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com और www.jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

  • अब, 'वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम - 2023' पर क्लिक करें.

  • अब अपने रोल नंबर का इस्तेमाल कर रिजल्ट पेज पर लॉगिन करें.

  • झारखंड 12वीं क्लास का रिजल्ट अब आपके सामने सक्रीन पर होगा.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

इस साल झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 95.38 फीसदी रहा है और 407559 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. श्रेया सोनगिरी ने 10वीं में 490 नंबरों के साथ टॉप किया है. साइंस की परीक्षा की बात करें तो कुल पास पर्सेंटेज 81.45 फीसदी रहा है. दिव्या कुमारी ने 479 नंबरों के साथ 12वीं साइंस में टॉप किया है. 

पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो कुल 3,73,893 स्टूडेंट्स जेएसी कक्षा 10 बोर्ड में पास हुए और कुल पास प्रतिशत 95.60 फीसदी दर्ज किया गया. जबकि झारखंड 12वीं बोर्ड साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का कुल पास प्रतिशत क्रमश: 91.43%, 92.74% और 97.42% रहा था. 

Trending news