Interesting Quiz: भारत के किस शहर को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow11993794

Interesting Quiz: भारत के किस शहर को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है?

General Knowledge Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

Interesting Quiz: भारत के किस शहर को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है?

Trending GK Quiz: सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है. कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है, तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं.

इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है. ऐसे में आज फिर हम आपके लिए जीके क्विज में कुछ सवाल लेकर हाजिर हैं, जिन्हें अच्छे से पढ़कर उसका जवाब देने की कोशिश करें. इससे आपकी नॉलेज बढ़ेगी और आईक्यू लेवल भी तेज होगा. हालांकि, सभी सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं.

सवाल - ब्लू व्हेल का वजन कितना होता है?
जवाब - ब्लू व्हेल का वजन तकरीबन 4,00,000 पाउंड होता है. एक व्‍हेल 33 हाथियों के बराबर वजनी होती है. 

सवाल- भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
जवाब- भारतीय गणित का राजकुमार श्रीनिवास रामानुजन को कहा जाता है. 

सवाल- इलेक्ट्रॉन की खोज साइंटिस्ट ने की थी? 
जवाब- इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता जे. जे. थॉमसन थे.

सवाल- इंसान के खून में कौन सी धातु पाई जाती है?
जवाब- हमारे शरीर में आयरन मेटल पाई जाती है. इसकी कमी हो जाने पर एनीमिया की बीमारी होती है. 

सवाल - कौन सा जीव खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब - तितली खाने का स्वाद अपने पैरों से लेती है.

सवाल- कंप्यूटर की खोज किसके द्वारा की गई थी?
जवाब- चार्ल्स बैबेज कंप्यूटर के खोजकर्ता है.

सवाल- भारत के किस शहर को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है?
जवाब- हैदराबाद शहर को ही 'पर्ल सिटी' के नाम से जाना जाता है.

Trending news