Govt Job Interview Questions: आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो किसी नौकरी में आपके लिए हेल्प कर सकते हैं.
Trending Photos
Interview Questions in Hindi: नौकरी सरकारी की बात हो या फिर प्राइवेट की सबके लिए एक चीज तो कॉमन होती है और वो है इंटरव्यू. इंटरव्यू में अलग अलग तरह के सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो किसी नौकरी में आपके लिए हेल्प कर सकते हैं.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने के कारण जम जाती है?
जवाब: अंडा.
सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दिल कार जितना बड़ा है?
जवाब: व्हेल
सवाल: हिंदी में बैंक को क्या कहा जाता है?
जवाब: अधिकोष.
सवाल: ऐसा कौन सा शब्द है, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं?
जवाब: गुलाब जामुन
सवाल: हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब: हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.
सवाल: एक आधा कटा हुआ सेब किस तरह का दिखता है?
जवाब: आधे कटे हुए सेब की तरह
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब: प्यास एक ऐसी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है.
सवाल: वो कौन है जिसके शरीर में बैक्टीरिया नहीं होता है?
जवाब: नवजात बच्चे के शरीर में बैक्टीरिया नहीं होता है.
सवाल: मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: क्षण
सवाल: ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं?
जवाब: बर्फ
सवाल: किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
जवाब: समुद्री केकड़े
सवाल: कौन सा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाब: मेंढ़क
सवाल: ऐसा कौन सा ट्री है जिसे काटने पर प्रदूषण कम हो जाता है?
जवाब: फैक्ट्री
सवाल: कौन सा जीव सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉक्रोच
सवाल: कौन सा पक्षी अपने आपको आइने में पहचान सकता है?
जवाब: कबूतर
सवाल: कौन सा पक्षी तेज उड़ सकता है मगर अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
जवाब: चमगादड़
सवाल: असम और अरुणाचल प्रदेश में कौन बड़ा है?
जवाब: जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश
सवाल: बंगाल की खाड़ी किस 'स्टेट' में है?
जवाब: बंगाल की खाड़ी लिक्विड स्टेट में है.
सवाल: चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब: इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होने का भी डर रहता है.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे