HTET 2022 Guidelines: Exam से 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र, लगाई जाएगी धारा 144
Advertisement
trendingNow11467625

HTET 2022 Guidelines: Exam से 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र, लगाई जाएगी धारा 144

HTET 2022 Guidelines: अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. वहीं एग्जाम सेंटर का गेट परीक्षा से 1 घंटे पहले ही बंद हो जाएगा.

HTET 2022 Guidelines: Exam से 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र, लगाई जाएगी धारा 144

HTET 2022 Guidelines: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2022) कल से शुरू हो रही है. परीक्षा का आयोजन कल औस परसों यानी 3 और 4 दिसंबर को किया जाएगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा बसें चलाई जाएंगी. एचटीईटी 2022 की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएंगी. लेवल 1 के पेपर का आयोजन पीआरटी (PRT), लेवल 2 के पेपर का आयोजन टीजीटी ( TGT) और लेवल 3 के पेपर का आयोजन पीजीटी (PGT) पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा. 

बता दें कि लेवल 1 का एग्जाम कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों आयोजित किया जाएगा. वहीं लेवल 2 के एगजाम का आयोजन कक्षा 6 से 8 और लेवल 3 के एग्जाम का आयोजन कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुर अभ्यर्थियों के लिए किया जाएगा. 

पद के अनुसार परीक्षा का समय
पीजीटी पद के लिए परीक्षा का समय - 3 दिसंबर 2022, दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
टीजीटी पद के लिए परीक्षा का समय - 4 दिसंबर 2022, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
पीआरटी पद के लिए परीक्षा का समय - 4 दिसंबर 2022, दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक

HTET 2022 Guidelines: यहां देखें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 से जुड़ी अहम गाइडलाइंस  

1. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड की कलर फोटो कॉपी लेकर जानी होगी. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड की गई कलर फोटोग्राफ भी लेकर जाना अनिवार्य होगा और साथ ही एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी को गैजटेड ऑफिसर से अटेस्ट करवाकर यानी हस्ताक्षर करवा कर ले जाना होगा.

2. अभ्यर्थियों को अपने साथ एक वेलिड फोटो आईडी जैसै - वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड भी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा, जिसकी डिटेल अभ्यर्थी द्वारा उनके आवेदन फॉर्म में भरी गई है.

3. महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मंगल सूत्र पहनकर, सिंदूर तथा बिंदी लगाकर जाने की अनुमति होगी. हालांकि, इसके अलावा अन्य कोई और जूलरी जैसे - रिंग, ब्रेसलेट, बालियां, चेन, हार, लटकन आदि पहनकर परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति नहीं होगी. 

4. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलैक्ट्रोनिक डिवाइस लेकर आने की अनुमति नहीं है. बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

5. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. वहीं एग्जाम सेंटर का गेट परीक्षा से एक घंटे पहले ही बंद हो जाएगा.

6. इसके अलावा परीक्षा की अहमियत को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा -144 लागू की जाएगी. वहीं सभी प्रशिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर कल और परसों बंद रहेंगे. साथ ही परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में 5 से अधिक व्यक्तियों को एक साथ खड़ा होने की अनुमति नहीं होगी.

7. वहीं नेत्रहीन अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 50 मिनट एक्सट्रा दिए जाएंगे. इसके साथ ही उनके लिए केंद्र अधीक्षक द्वारा एक अलग से लिफाफे में OMR शीट भी भेजी जाएगी.

Trending news