प्राइवेट स्कूलों में अब सरकारी फीस पर पढ़ सकेंगे स्टूडेंट्स, दूसरी से बारहवीं तक के छात्रों को मिलेगा फायदा
Advertisement

प्राइवेट स्कूलों में अब सरकारी फीस पर पढ़ सकेंगे स्टूडेंट्स, दूसरी से बारहवीं तक के छात्रों को मिलेगा फायदा

Haryana Govt Chirag Yojna: हरियाणा सरकार की चिराग योजना का लाभ केवल कक्षा दूसरी से बाहरवीं तक के छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं.  

प्राइवेट स्कूलों में अब सरकारी फीस पर पढ़ सकेंगे स्टूडेंट्स,  दूसरी से बारहवीं तक के छात्रों को मिलेगा फायदा

Haryana Govt Chirag Yojna: हरियाणा राज्य के छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अब हरियाणा राज्य के वे सभी योग्य एवं इच्छुक छात्र जो बेहतर शिक्षा पाना चाहते हैं, वे राज्य के किसी भी प्रावेट स्कूल में चिराग योजना के तहत दाखिला ले सकते हैं और उन्हें प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए मोटी फीस भी नहीं देनी होगी. छात्रों को प्राइवेट स्कूल में भी सरकारी स्कूल में लगने वाली फीस ही देनी होगी. बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा चिराग योजना की शुरूआत जुलाई 2022 में की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूल के जरिए बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है. इसके अलावा इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि छात्र सरकारी स्कूल की फीस पर ही प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. 

दूसरी से बाहरवीं तक के छात्र-छात्राओं को फायदा
बता दें कि हरियाणा सरकार की चिराग योजना का लाभ केवल कक्षा दूसरी से बाहरवीं तक के छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं. पहले छात्रों का दाखिला नियम- 134 ए के तहत होता था, लेकिन सरकार द्वारा इस नियम को खत्म करते हुए जुलाई 2022 में चिराग योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत अब राज्य के सभी छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

सरकार द्वारा किया जाएगा स्कूल फीस का भुगतान
1.कक्षा दूसरी से पांचवीं तक प्रति छात्र 700 रुपये 
2.कक्षा छठी से आठवीं तक प्रति छात्र 900 रुपये 
3.कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रति छात्र 1100 रुपये

योजना का लाभ उठाने के लिए एलिजिबिलिटी
1. छात्र या छात्रा हरियाणा राज्य के निवासी होने चाहिए.
2. इसके अलावा विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
3. वहीं इस योजना के तहत केवल कक्षा दूसरी से बारहवीं तक के छात्रों को ही प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा.

एडमिशन के लिए लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. टी.सी सर्टिफिकेट
2. पासपोर्ट साइज फोटो
3. जन्म प्रमाण पत्र
4. जाति प्रमाण पत्र
5. आधार कार्ड
6. राशन कार्ड
7. मोबाइल नंबर

Trending news