Quiz: इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?
Advertisement
trendingNow11818210

Quiz: इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?

Puzzle IQ Knowledge Test: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.

 

Quiz: इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - भारत का तोता किसे कहा जाता है?
जवाब 1 - अमीर खुसरो को भारत का तोता किसे कहा जाता है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे अनोखा फल कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे अनोखा फल ड्रेगन फ्रूट है.

सवाल 3 - पक्षियों का मगरमच्छ किसे कहा जाता है?
जवाब 3 - पक्षियों का मगरमच्छ पेलिकन को कहा जाता है.

सवाल 4 - किस देश के लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
जवाब 4 - कैरेबियन सागर में स्थित हैती देश के लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी से बनी रोटी और कुकीज खाते हैं.

सवाल 5 - दुनिया की सबसे खतरनाक सेना कहां की है?
जवाब 5 - ग्लोबल फायरपावर के अनुसार, अमेरिका के पास दुनिया की सबसे मजबूत सैन्य शक्ति है. इस लिस्ट में रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, भारत ने चौथे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

सवाल 6 - साइकिल का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - साइकिल का आविष्कार जर्मनी में हुआ था.

सवाल 7 - इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?
जवाब 7 - शरीर में दांत वो हिस्सा होते हैं, जो आग में नहीं जलते हैं. चिता जल जाने के बाद जब अस्थियां इकट्ठी की जाती हैं, तो वहां दांत भी मिलते हैं.

Trending news