GK Quiz: किस जीव की पांच आंख होती हैं?
Advertisement
trendingNow11819431

GK Quiz: किस जीव की पांच आंख होती हैं?

Current Affairs GK: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. 

GK Quiz: किस जीव की पांच आंख होती हैं?

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब 1 - वेटिकन सिटी के बाद मोनैको को दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश माना जाता है. यह देश फ्रांस और इटली के बीच समुद्र किनारे बसा हुआ है. इसका क्षेत्रफल 2.02 वर्ग किलोमीटर का है.

सवाल 2 - किस पौधे को घर में लगाने से सांप नहीं आते हैं?
जवाब 2 - सर्पगंधा का पौधा घर में लगाने से सांप नहीं आते हैं.

सवाल 3 - भारत के किस राज्य में बिजली सबसे महंगी है?
जवाब 3 - महाराष्ट्र में बिजली सबसे महंगी है.

सवाल 4 - लाल पांडा किस राज्य का राजकीय पशु है?
जवाब 4 - सिक्किम का राजकीय पशु लाल पांडा है.

सवाल 5 - संसार का सबसे छोटा अंडा देने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब 5 - हमिंग बर्ड सबसे छोटा अंडा देने वाला पक्षी है व हमिंग बर्ड को गुंजन पक्षी भी कहते है.

सवाल 6 - किस जीव की पांच आंख होती हैं?
जवाब 6 - मधुमक्खियों की पांच आंखें होती हैं

सवाल 7 - दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?
जवाब 7 - मैंशीनील को दुनिया का सबसे डेंजरस ट्री कहा जाता है. फ्लोरिडा और कैरेबियन तट पर पाए जाने वाले इस पेड़ के तने से निकलने वाला रस इतना जहरीला होता है कि इंसानों के स्किन से कॉन्टैक्ट होने पर छाले पड़ जाते हैं.

Trending news