GK Quiz Competition: जीके में हम अलग अलग क्षेत्रों जैसे विज्ञान, गणित, इतिहास, राजनीति, भूगोल, कला, कंप्यूटर, खेल, साहित्य, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
Trending Photos
Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.
सवाल 1 - देशी इंग्लिश टीचर क्या है?
जवाब 1 - मूल शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो किसी देश का मूल वक्ता होता है और पेशेवर रूप से अपनी मातृभाषा में पढ़ाता है.
सवाल 2 - जीके में क्या क्या पढ़ाया जाता है?
जवाब 2 - जनरल में हम अलग अलग क्षेत्रों जैसे विज्ञान, गणित, इतिहास, राजनीति, भूगोल, कला, संगणक, कॉम्प्यूटर, खेल, साहित्य, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
सवाल 3 - कितनी भाषाओं को भारतीय संविधान में दर्ज किया गया है?
जवाब 3 - भारतीय संविधान में कुल 22 भाषाओं को दर्ज किया गया है.
सवाल 4 - साइलेंट वर्ड को कैसे पहचाने?
जवाब 4 - अगर शब्द का पहला अक्षर P हो और उसके तुरंत बाद s आया हो तो p का उच्चारण नहीं किया जाएगा. इसी तरह से P के तुरंत बाद n या t हो तो भी p साइलेंट रहेगा.
सवाल 5 - LKG का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब 5 - एलकेजी का फुल फॉर्म होता है लोअर किंडरगार्टन. ये प्ले ग्रुप और नर्सरी के बाद अगली क्लास होती है.
सवाल 6 - भारत का पहला स्कूल कौन सा है?
जवाब 6 - पहला विद्यालय 1780 में कलकत्ता मदरसा था , जो कि लार्ड वारेन हास्टिंग के समय पे खुला था.
सवाल 7 - अंग्रेजी की हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 7 - तो आपके जानकारी के लिऐ बता दे की अंग्रेजी को हिन्दी मे अंग्रेजी ही बोलते है, जबकि अंग्रेजी को English में English ही बोलते है.