Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है?
Advertisement
trendingNow11870851

Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है?

Interesting GK Questions: यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. 

Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है?

GK trending Quiz: भविष्य की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा जीव है जिसके पास दिल नहीं होता है ?
जवाब 1 - जेलीफिश के पास दिल नहीं होता है.

सवाल 2 - भारत में सबसे पहले किसका आधार कार्ड बना था ?
जवाब 2 - भारत में सबसे पहले रंजना सोनवाने का आधार कार्ड बना था.

सवाल 3 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है ?
जवाब 3 - चकोर ही वो पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है.

सवाल 4 - धरती सूरज का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया था ?
जवाब 4 - धरती सूरज का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले निकोलस कोपरनिकस ने बताया था.

सवाल 5 - भारत के किस शहर को व्हाइट सिटी के नाम से जाना जाता है ?
जवाब 5 - उदयपुर शहर को व्हाइट सिटी के नाम से जाना जाता है.

सवाल 6 - हवाई जहाज के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है ?
जवाब 6 - हवाई जहाज के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है.

सवाल 7 - कौन सा फल है जिसमें हर तरह के विटामिन पाए जाते हैं ?
जवाब 7 - पपीता में हर तरह के विटामिन पाए जाते हैं.

सवाल 8 - ऐसा कौन सा प्राणी है जो कभी बीमार नहीं होता है ?
जवाब 8 - शार्क ही वो प्राणी है जो कभी बीमार नहीं होती है.

Trending news