GK Quiz: बताएं कि विश्व प्रसिद्ध एलोरा के इस तीर्थ स्थल का संबंध किस धर्म से है?
Advertisement
trendingNow11826027

GK Quiz: बताएं कि विश्व प्रसिद्ध एलोरा के इस तीर्थ स्थल का संबंध किस धर्म से है?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ प्रश्न लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं. अगर आप इन प्रश्‍नों के जवाब दे पाते हैं तो काफी हद तक आपकी मुश्‍किलें हल हो सकती हैं...

GK Quiz: बताएं कि विश्व प्रसिद्ध एलोरा के इस तीर्थ स्थल का संबंध किस धर्म से है?

GK Quiz In Hindi: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जीके पढ़ना पड़ता है. भारत का इतिहास, भूगोल यह इतना बड़ा है कि इसे याद करने में अच्छे-अच्छे पढ़ाकूओं  की रातों की नींदें उड़ जाती हैं. सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है. ऐसे में कुछ ट्रिक्स के जरिए आप अपना जीके स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं. यहां जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल दिए गए हैं. इनके जवाब देकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं...

1. माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना था ?

(A) 1993
(B) 1996
(C) 1998
(D) 1995
जवाब: (A) माइकेल एंजेलो नामक वायरस ने साल 1993 में दुनिया भर में सबकी चिंताएं बढ़ा दी थीं.

2. शक कैलेंडर का पहला महीना होता है ?

(A) चैत्र
(B) भाद्रपद
(C) माघ
(D) वैशाख
जवाब: (A) शक कैलेंडर का पहला महीना चैत्र होता है.

3. प्रसिद्ध चार मीनार किस राज्य में स्थित है ?

(A) दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) औरंगाबाद
(D) आगरा
जवाब: (B) चार मीनार हैदराबाद में स्थित हैं.

4. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 फरवरी को
(B) 1 मार्च को
(C) 1 अप्रैल को
(D) 1 मई को
जवाब: (D) हर साल 1 मई को दुनिया भर के देशों में इंटरनेशनल लेबर डे मनाया जाता है.

5. नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति कैसी होती है ?

(A) तदर्थ
(B) दैनिक भोगी
(C) स्थायी
(D) अस्थायी
जवाब: (D) नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति अस्थायी होती है.

6. भारत की मशहूर गिरनार पहाड़ियां कहां स्थित हैं ?

(A) गुजरात
(B) उड़ीसा
(C) गोआ
(D) असम
जवाब: (A) मशहूर गिरनार पहाड़ियां गुजरात राज्य में स्थित हैं.

7.  विश्व प्रसिद्ध एलोरा के गुहा मंदिर का सबंध किस धर्म से है ?

(A) हिन्दू धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) जैन धर्म से
(D) (A) और (B)
जवाब: (D) (A) और (B)

Trending news