GK Quiz in Hindi: बताएं आखिर किस अंग्रेज ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ ही भारतीय स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी?
Advertisement
trendingNow11636001

GK Quiz in Hindi: बताएं आखिर किस अंग्रेज ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ ही भारतीय स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी?

General Knowledge Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.

GK Quiz in Hindi: बताएं आखिर किस अंग्रेज ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ ही भारतीय स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी?

GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.

सवाल 1 - मानव ने सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया था?
(क) सोना (Gold)
(ख) चांदी (Silver)
(ग) पीतल (Brass)
(घ) तांबा (Copper)

जवाब 1 - (घ) तांबा (Copper)

- मनुष्य द्वारा सबसे पहले इस्तेमाल की जाने वाली धातु 'तांबा' (Copper) थी. इसका इस्तेमाल सबसे पहले मनुष्य द्वारा आज से करीब 10,000 साल पहले किया गया था.

सवाल 2 - लोकसभा का संबंध निम्न में से किस अनुच्छेद से है?
(क) अनुच्छेद 79
(ख) अनुच्छेद 80
(ग) अनुच्छेद 81
(घ) अनुच्छेद 82

जवाब 2 - (ग) अनुच्छेद 81

- लोकसभा का संबंध भारतीय संविधान के अनुच्छेद 81 से है. अनुच्छेद 81 में लोकसभा की संरचना के बारे में बताया गया है. आम तौर पर लोकसभा को 'लोगों का सदन' या फिर संसद का निचला सदन (Lower House of Parliament) भी कहते हैं. 

सवाल 3 - भारत के 'राष्ट्रपति' की सैलरी कितनी होती है?
(क) 5 लाख
(ख) 3.7 लाख
(ग) 4 लाख 
(घ) 3.5 लाख

जवाब 3 - (क) 5 लाख

- भारत के राष्ट्रपति की सैलरी 5 लाख रुपये होती है. हालांकि, 2017 से पहले राष्ट्रपति की सैलरी 2.5 लाख रुपये हुआ करती थी.

सवाल 4 - भारत के किस शहर में सबसे पहले 'मेट्रो ट्रेन' शुरू की गई थी?
(क) दिल्ली
(ख) हैदराबाद
(ग) कोलकाता
(घ) बैंगलोर

जवाब 4 - (ग) कोलकाता

- भारत में 1984 में कोलकाता में सबसे पहले 'मेट्रो ट्रेन' की शुरुआत हुई थी. शुरुआत में इसे केवल 3.4 किलोमीटर के हिस्से में शुरू किया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने इसका उद्घाटन किया था.

सवाल 5 - किस अंग्रेज ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी?
(क) विलियम गॉर्डन
(ख) विलियम बेंटिंक
(ग) सर थॉमस रो
(घ) सर जॉन साइमन 

जवाब 5 - (क) विलियम गॉर्डन 

विलियम गॉर्डन (William Gordon) ही वो एक मात्र अंग्रेज थे, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने यह लड़ाई 1857 की क्रांति के दौरान लड़ी थी. वे क्रांतिकारी मंगल पांडे के काफी अच्छे दोस्त थे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news