Quiz: बताओ 163 मंजिल की बुर्ज खलीफा को धोने में कितना वक्त लगता है?
Advertisement
trendingNow11840734

Quiz: बताओ 163 मंजिल की बुर्ज खलीफा को धोने में कितना वक्त लगता है?

Question And Answer GK:  आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

Quiz: बताओ 163 मंजिल की बुर्ज खलीफा को धोने में कितना वक्त लगता है?

General Knowledge Trending Quiz:  बात सरकारी नौकरी की हो या फिर प्राइवेट नौकरी की, इसके साथ जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जीके से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. 

सवाल 1 - वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती है, कभी चलती नहीं?
जवाब 1 - इंजन ही वो चीज है जो गाड़ी में लगा होता है और हमेशा दौड़ता है लेकिन चलता नहीं है.

सवाल 2 - न मैं दिख सकती हूं, न मैं बिक सकती हूं और न ही मैं गिर सकती हूं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब 2 - ऐसी एक ही जीज है और वो है हवा. जो न दिखती है न बिकती है और नही गिरती है.

सवाल 3 - ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से ही टूट जाती है  ?
जवाब 3 - खामोशी ही वो चीज है जो बोलने पर टूट जाती है.

सवाल 4 - वह क्या है जिसका आना भी खराब है और जाना भी खराब है?
जवाब 4 - आंख का आना भी खराब है और जाना भी खराब है.

सवाल 5 - वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है?
जवाब 5 - सूरजमुखी का फूल सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है.

सवाल 6 - ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नहीं होती है?
जवाब 6 - सड़क की परछाई नहीं होती है. 

सवाल 7 - 163 मंजिल की बुर्ज खलीफा को धोने में कितना वक्त लगता है?
जवाब 7 - 163 मंजिल की बुर्ज खलीफा को धोने में 3 महीने का वक्त लगता है?

Trending news