Daily Current Affairs 27 November 2022: देखें 27 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement

Daily Current Affairs 27 November 2022: देखें 27 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 27 November 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 27 November 2022: देखें 27 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 27 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - हाल ही में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) कब मनाया गया है?
जवाब - 26 नवंबर को

सवाल 2 - किस देश के राष्ट्रपति को 'गणतंत्र दिवस 2023' के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
जवाब - मिस्र

सवाल 3 - 'ई-गवर्नेंस' पर 25वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?
जवाब - जम्मू कश्मीर

सवाल 4 - किसे 'कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार' के लिए चुना गया है?
जवाब - वी अन्नामलाई 

सवाल 5 - हाल ही में 'विक्रम गोखले' का निधन हुआ है, वे कौन था?
जवाब - अभिनेता

सवाल 6 - किसे 'एशियाज इंस्पिरेशनल लीडर 2022' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
जवाब - प्रशांत वाघ

सवाल 7 - हाल ही में जारी 'ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022' में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - MIT

सवाल 8 - ISRO ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ले जाने के लिए PSLV-C54 रॉकेट को कहां से लांच किया है?
जवाब - श्री हरिकोट

सवाल 9 - किस राज्य के सुल्तानपुर गांव का नाम बदलकर 'राहुल नगर' किया गया है? 
जवाब - महाराष्ट्र

सवाल 10 - किसे 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार' के लिए चुना गया है?
जवाब - वसुंधरा दोरेस्वामी

Trending news