Daily Current Affairs 27 December 2022: देखें 27 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11502947

Daily Current Affairs 27 December 2022: देखें 27 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 27 December 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 27 December 2022: देखें 27 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 27 December 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - प्रधानमंत्री मोदी कहां 'राष्ट्रीय युवा सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे?
जवाब - कर्नाटक

सवाल 2 - हाल ही में '30वां एकलव्य पुरस्कार' किसे मिला है?
जवाब -स्वस्ति सिंह

सवाल 3 - 'पीएन वासुदेवन' किस बैंक के MD & CEO बने हैं?
जवाब - इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

सवाल 4 - 'जूनियर इंटरनेशनल बेडमिंटन चैम्पियनशिप' किसने जीती है?
जवाब - गेटो सोरा

सवाल 5 - किसे UNESCO-TWAS के फेलो के रूप में चुना गया है?
जवाब - प्रो. के एस रंगप्पा

सवाल 6 - 'पुष्प कमल दहल प्रचंड' किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
जवाब - नेपाल

सवाल 7 - किसने 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' का अनावरण किया है?
जवाब - पीयूष गोयल

सवाल 8 - IWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में 49 किलो महिला वर्ग में 'मीराबाई चानू' ने कौन सा पदक जीता है?
जवाब - रजत पदक

सवाल 9 - 'इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री' ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है?
जवाब - अटल बिहारी वाजपेयी

सवाल 10 - किसे 'काला पानी' के लिए साल 2022 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है?
जवाब - एम राजेंद्रन

Trending news