Daily Current Affairs 20 December 2022: देखें 20 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11493192

Daily Current Affairs 20 December 2022: देखें 20 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 20 December 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 20 December 2022: देखें 20 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 20 December 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - किस देश ने तीसरी बार नेत्रहीन T20 क्रिकेट विश्वकप जीता है?
जवाब - भारत

सवाल 2 - भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति का 63वां सत्र कहां शुरू हुआ है?
जवाब - लखनऊ

सवाल 3 - "द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स" नामक पुस्तक किसने लिखी है?
जवाब - मिशेल ओबामा

सवाल 4 - "लियो वराडकर" किस देश के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए हैं?
जवाब - आयरलैंड

सवाल 5 - किसने "मिसेस वर्ल्ड 2022" का खिताब जीता है?
जवाब - सरगम कौशल

सवाल 6 - "राजविंदर सिंह भट्टी" को किस राज्य के DGP के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब - बिहार

सवाल 7 - वैज्ञानिक पत्रों के प्रकाशन में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
जवाब - चीन

सवाल 8 - किस राज्य ने स्टूडेंट्स के पढ़ने को बढ़ावा देने के लिए "फ्रेंड्स ऑफ लाइब्रेरी" योजना शुरू की है?
जवाब - तमिलनाडु

सवाल 9 - किसे PETA इंडिया के "पर्सन ऑफ द ईयर 2022" के रूप में चुना गया है?
जवाब - सोनाक्षी सिन्हा

सवाल 10 - FIFA वर्ल्ड कप 2022 में किसे "गोल्डन बॉल अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया है?
जवाब - लियोनल मैसी

Trending news