CISCE ISC Semester 2 Result 2022: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के एक अधिकारी ने बताया कि ISC का रिजल्ट आज यानी 24 जुलाई को घोषित किया जा सकता है.
Trending Photos
CISCE ISC Semester 2 Result 2022: इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) या कक्षा 12वीं के सेमेस्टर 2 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के एक अधिकारी ने बताया कि ISC का रिजल्ट आज यानी 24 जुलाई को घोषित किया जा सकता है, या फिर छात्र 25 जुलाई को अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपने CISCE कक्षा 12वीं सेमेस्टर - 2 के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकते हैं.
छात्र अपना आईएससी 12वीं परिणाम 2022 ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ, मोबाइल एसएमएस सेवा (Mobile SMS Service) की मदद से भी चेक कर सकते हैं. सभी स्कूल अपने प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीआईएससीई के करियर पोर्टल पर लॉग-इन करके परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं ISC Semester 2 Result 2022
- cisce.org
- results.cisce.org
JEE Main 2022 Session 2: Exam में टॉप करने के लिए फॉलो करें ये लास्ट मिनट Tips, जरूर होगा सेलेक्शन
SMS के जरिए भी देख सकेंगे ISC Semester 2 Result 2022
छात्रों को एसएमएस (SMS) के माध्यम से अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर एक मैसेज करना होगा. मैसेज में आप ISC <space> 7 Digit Unique ID टाइप करके इस नंबर 09248082883 पर भेजना होगा. इसके बाद छात्रों को मोबाइल पर उनका रिजल्ट एसएमएस (SMS) के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.
ऐसे चेक कर सकेंगे ISC Semester 2 Result 2022
1. छात्र सबसे पहेल CISCE की ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org या cisce.org पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर जाकर ISC Semester 2 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपनी 7 Digit Unique ID, इंडेक्स नंबर दर्ज करके सबमिट पर बटन पर क्लिक करें.
4. ISC सेमेस्टर 2 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट अपने पास जरूर रख लें.
बता दें कि CISCE ने इस साल ISC बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी. ISC कक्षा 12वीं का फाइनल रिजल्ट दोनों सेमेस्टर के परिणामों को जोड़ने के बाद ही जारी किया जाएगा.