CBSE Class 10th, 12th Class Date sheet 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जल्द ही जारी होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नवंबर 2022 के आखरी सप्ताह में डेट शीट 2023 जारी करने की संभावना है.
Trending Photos
CBSE Class 10th, 12th Class Date sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम से जुड़ी एक अपडेट है. दरअसल, सीबीएसई के 10वीं और 12वीं क्लास के लाखों स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए डेट शीट का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की ओर से नवंबर 2022 के आखरी सप्ताह में सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं डेट शीट 2023 जारी करने की संभावना है.
सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट ऑफिशियल वेबसाइट 2023 पर ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी. कक्षा 10वीं डेट शीट 2023 और सीबीएसई कक्षा 12वीं डेट शीट स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकेंगे.
फरवरी 2023 में होंगे एग्जाम
वर्तमान एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए सीबीएसई बोर्ड की ओर से एक ही सत्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स 2023 का आयोजन 15 फरवरी 2023 से होने जा रहा है.
मिलेगी सभी महत्वपूर्ण जानकारी
सीबीएसई डेट शीट 2022-23 सत्र में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी. जैसे कि विषय, एग्जाम डेट्स, परीक्षा समय और स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण निर्देश शामिल हैं. ऐसे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022-23 में शामिल होने हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट से सीबीएसई डेटशीट 2023 डाउनलोड कर सकेंगे.
शत-प्रतिशत सिलेबस
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सीबीएसई ने एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए 12वीं का सिलेबस कम नहीं किया है. बोर्ड की परीक्षाएं 100 प्रतिशत सिलेबस के आधार पर आयोजित कराई जाएंगी.
सीबीएसई डेट शीट 2022-23 ऐसे करें डाउनलोड
छात्र 10वीं और 12वीं की डेट शीट 2023 डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर 'मुख्य वेबसाइट' विकल्प पर क्लिक करें.
लेटेस्ट सीबीएसई सेक्शन में 'सीबीएसई क्लास 10 डेट शीट 2023' या 'सीबीएसई क्लास 12 डेट शीट 2023' पर क्लिक करें.
सीबीएसई डेट शीट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.