CBSE Registration 2022: 9th, 11th रजिस्ट्रेशन के संबंध में बड़ी अपडेट, यहां जानें फीस से जुड़ी डिटेल
Advertisement

CBSE Registration 2022: 9th, 11th रजिस्ट्रेशन के संबंध में बड़ी अपडेट, यहां जानें फीस से जुड़ी डिटेल

CBSE Class 9th, 11th Registration 2022: सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन डेटा सब्मिट करने की समय सीमा आगे बढ़ा दी है. बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2022 है. जो स्कूल अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, उन्हें अब इस प्रक्रिया के लिए और समय मिल गया है. 

CBSE Registration 2022: 9th, 11th रजिस्ट्रेशन के संबंध में बड़ी अपडेट, यहां जानें फीस से जुड़ी डिटेल

CBSE Class 9th, 11th Registration Date 2022: सीबीएसई के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन डेटा सब्मिट करने की टाइम लिमिट बढ़ा दी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के मुताबिक बिना लेट फीस के सीबीएसई 9वीं और 11वीं रजिस्ट्रेशन डेटा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2022 है. सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने यह फैसला स्कूलों से प्राप्त छात्रों के आवेदनों पर विचार करने के बाद लिया है. 

सीबीएसई के इस फैसले के बाद जो स्कूल अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, उन्हें अब इस प्रक्रिया के लिए और समय मिल गया है. सीबीएसई स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस के साथ ट्रेनिंग और स्पोर्ट्स फीस भी सब्मिट करना होगा. दोनों वर्गों के लिए फीस के रूप में 10000 रुपये का भुगतान करना होगा.

फीस
सीबीएसई के 9वीं के इंडियन स्टूडेंट्स  को  300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा. जबकि, विदेशों में स्टूडेंट्स को 500 रुपये फीस देना होगा. 
सीबीएसई के कक्षा 11वीं के इंडियन स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये निर्धारित की गई है. जबकि, विदेशों के स्टूडेंट्स के लिए 600 रुपये है.

लेट फीस का भुगतान
आपको बता दें कि  स्टूडेंट्स को 16 से 30 अक्टूबर 2022 के बीच लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने की भी परमिशन दी गई है. इंडिटन स्टूडेंट्स को लेट फीस के रूप में 2300 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, 9वीं, 11वीं के विदेशी स्टूडेंट्स को लेट फीस  के तौर पर क्रमश: 2500 और 2600 रुपये का भुगतान करना होगा.

फरवरी 2023 में होगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 
बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2023 में किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा का टाइमटेबल दिसंबर 2022 में रिलीज कर दिया जाएगा. अब ऐसे में 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 

सैंपल पेपर जारी 
 इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर आधारित होगी. जिसके अनुसार परीक्षा का आयोजन साल में एक बार किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड ने सैंपल पेपर भी रिलीज किए हैं. सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. 

Trending news