BPSC 67th Prelims Result 2022: जल्द जारी होने वाला है रिजल्ट, देखें संभावित कट-ऑफ
Advertisement
trendingNow11421904

BPSC 67th Prelims Result 2022: जल्द जारी होने वाला है रिजल्ट, देखें संभावित कट-ऑफ

BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिसंबर 2022 में मेन्स परीभा (BPSC 67th Mains Exam) का आयोजन किया जाएगा.

BPSC 67th Prelims Result 2022: जल्द जारी होने वाला है रिजल्ट, देखें संभावित कट-ऑफ

BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam) का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा के खत्म होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद द्वारा कहा गया था कि 15 नवंबर तक पीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से 70 प्रतिशत अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिसंबर 2022 में मेन्स परीभा (BPSC 67th Mains Exam) का आयोजन किया जाएगा.          

BPSC 67th Prelims 2022 Expected Cut-Offयहां देखें संभावित कट-ऑफ
1. जनरल कैटेगरी: 103-106 मार्क्स
2. ओबीसी कैटेगरी: 101-103 मार्क्स  
3. एससी कैटेगरी: 93-95 मार्क्स 
4. एसटी कैटेगरी: 95-98 मार्क्स  
5. महिला अभ्यर्थी: 95-98 मार्क्स
6. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी: 100-102 मार्क्स

Trending news