BPSC 67th Prelims Result 2022: रिजल्ट की टाइमिंग पर आया बड़ा अपडेट, 13-14% रिजल्ट आने की उम्मीद
Advertisement
trendingNow11443615

BPSC 67th Prelims Result 2022: रिजल्ट की टाइमिंग पर आया बड़ा अपडेट, 13-14% रिजल्ट आने की उम्मीद

BPSC 67th Prelims Result 2022: परीक्षा के एक बार रद्द हो जाने के बाद परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भारी कमी आई है. जहां परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 2 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वहीं परीक्षा में केवल 3 लाख 20 हजार अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे.

BPSC 67th Prelims Result 2022: रिजल्ट की टाइमिंग पर आया बड़ा अपडेट, 13-14% रिजल्ट आने की उम्मीद

BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज या कल में कभी भी जारी किया जा सकता है. आयोग की ओर से करीब 13 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी करने की तैयारी भी लगभग की जा चुकी है. हालांकि, रिजल्ट जारी करने में हो रही देरी को लेकर आयोग का कहना है कि पारदर्शिता का ख्याल रखने के कारण रिजल्ट घोषित करने में थोड़ा समय लग रहा है. हालांकि, एक से दो दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 

13 से 14 प्रतिशत रिजल्ट आने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के एक बार रद्द हो जाने के बाद परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भारी कमी आई है. जहां परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 2 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वहीं परीक्षा में केवल 3 लाख 20 हजार अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. ऐसे में आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुकाबिक, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार 13 से 14 प्रतिशत रिजल्ट ही दिया जाएगा. 

जानें मेन्स परीक्षा, इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट की तारीखें 
इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा जारी किए गए संशोधित कैलेंडर के मुताबिक, बीपीएससी मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से संभावित है. वहीं, आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू प्रोसेस 29 मार्च से शुरू हो जाएगा. इसके बाद आयोग परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी करेगा.

इस समय जारी होगा 68वीं प्रीलिंस परीक्षा का विज्ञापन
बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा था कि 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही 68वीं प्रीलिंस परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में कह सकते हैं कि आज या कल में 68वीं प्रीलिंस परीक्षा का विज्ञापन जारी हो सकता है. हालांकि, इसके अलावा उन्होंने बताया था कि अभी कुछ विभागों से रिक्तियां नहीं आई हैं. 

Trending news