AISHE Report 2022: राजस्थान में सबसे ज्यादा, तो लद्दाख में है सबसे कम यूनिवर्सिटीज, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11550409

AISHE Report 2022: राजस्थान में सबसे ज्यादा, तो लद्दाख में है सबसे कम यूनिवर्सिटीज, देखें लिस्ट

AISHE Report 2022: जारी की गई ऑल इंडिया सर्वे ऑन हाइयर एजुकेशन रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में बेंगलुरु जिले में सबसे अधिक कॉलेज हैं.

AISHE Report 2022: राजस्थान में सबसे ज्यादा, तो लद्दाख में है सबसे कम यूनिवर्सिटीज, देखें लिस्ट

AISHE Report 2022: भारत में उच्च शिक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा ऑल इंडिया सर्वे ऑन हाइयर एजुकेशन (AISHE) रिपोर्ट जारी की गई है. मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा कॉलेज वाले जिलों के नाम भी बताए गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में 52 स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी, 26 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी, 7 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 5 राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (IIT, IIM, NIT) और एक केंद्रीय और राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालय हैं.

fallback

इनके अलावा, लद्दाख में विश्वविद्यालयों की संख्या सबसे कम (2) है, इसके बाद चंडीगढ़, गोवा और मिजोरम में तीन-तीन विश्वविद्यालय हैं.

वहीं अगर जिलों के हिसाब से बात करें, तो बेंगलुरु जिले में सबसे अधिक कॉलेज हैं. उसके बाद जयपुर और हैदराबाद का स्थान आता है. इसके अलावा हमने नीचे टॉप 10 डिस्ट्रिक्ट की लिस्ट भी जारी की है, जहां कॉलेजों की संख्या सबसे अधिक हैं.

fallback

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 8,114 कॉलेज हैं और प्रत्येक एक लाख की आबादी पर वहां केवल 32 कॉलेज हैं. इसी तरह 4532 कॉलेज और प्रति एक लाख आबादी पर 34 कॉलेज के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर आता है. वहीं कर्नाटक में कुल 4233 कॉलेज हैं और प्रति लाख जनसंख्या पर 62 कॉलेजों के साथ कर्नाटक देशभर में तीसरे स्थान पर है. जबकि राजस्थान 3694 कॉलेजों और 40 कॉलेज प्रति एक लाख आबादी के साथ चौथे स्थान पर है.

Trending news