'भौकाल' जमाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया था दाऊद का फोटो, पड़ गए लेने के देने; जानिए माजरा
Advertisement
trendingNow12488786

'भौकाल' जमाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया था दाऊद का फोटो, पड़ गए लेने के देने; जानिए माजरा

एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम का फोटो लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

'भौकाल' जमाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया था दाऊद का फोटो, पड़ गए लेने के देने; जानिए माजरा

Noida Man Charged For Uploading Dawood Ibrahim's Photo On Social Media: एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम का फोटो लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस के उपनिरीक्षक की तहरीर पर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है. नोएडा में थाना फेज-एक पुलिस थाना के प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि जब उपनिरीक्षक राहुल प्रताप सिंह गश्त पर थे तो उन्हें जानकारी मिली कि सेक्टर-9 के निवासी जुनैद उर्फ रिहान ने ‘एक्स’ पर अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की फोटो लगाई हुई है.

ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में न माशूका ना पत्नी, ओनली 'गुरूजी', ये रूल तोड़े तो छुट्टी!

न्होंने बताया कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया. भड़ाना ने बताया कि आरोपी जुनैद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) (समुदाय के बीच सौहार्द को खराब करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

(इनपुट: PTI भाषा)

TAGS

Trending news