Mann Ki Baat LIVE: ज्यादा से ज्यादा युवा NCC से जुड़ें... मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow12528656

Mann Ki Baat LIVE: ज्यादा से ज्यादा युवा NCC से जुड़ें... मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 नवंबर) को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनसीसी (NCC) जॉइन करने की अपील की.

Mann Ki Baat LIVE: ज्यादा से ज्यादा युवा NCC से जुड़ें... मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

PM Modi Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 नवंबर) को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनसीसी (NCC) जॉइन करने की अपील की. इससे पहले उन्होंने मन की बात कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की बात कही थी.

पूरे महीने रहता है 'मन की बात' का इंतजार: पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार. 'मन की बात', यानी देश के सामूहिक प्रयासों की बात, देश की उपलब्धियों की बात, जन-जन के सामर्थ्य की बात, 'मन की बात' यानी देश के युवा सपनों, देश के नागरिकों की आकांक्षाओं की बात. मैं पूरे महीने, 'मन की बात' का इंतजार करता रहता हूं, ताकि, आपसे सीधा संवाद कर सकूं. कितने ही सारे संदेश, कितने ही मैसेज! मेरा पूरा प्रयास रहता है कि ज्यादा-से-ज्यादा संदेश को पढूं, आपके सुझावों पर मंथन करूं.'

युवाओं में अनुशासन पैदा करती है NCC: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'साथियों, आज बड़ा ही खास दिन है आज NCC दिवस है. NCC का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं. मैं स्वयं भी NCC Cadet रहा हूं, इसलिए, पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है. 'NCC' युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है. आपने अपने आस-पास देखा होगा, जब भी कहीं कोई आपदा होती है, चाहे बाढ़ की स्थिति हो, कहीं भूकंप आया हो, कोई हादसा हुआ हो, वहां, मदद करने के लिए NCC के Cadets जरूर मौजूद हो जाते हैं.'

NCC को मजबूत करने का काम लगातार हो रहा: पीएम

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज देश में NCC को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहा है. 2014 में करीब 14 लाख युवा NCC से जुड़े थे. अब 2024 में 20 लाख से ज्यादा युवा NCC से जुड़े हैं. पहले के मुकाबले पांच हजार और नए स्कूल-कॉलेजों में अब NCC की सुविधा हो गई है और सबसे बड़ी बात, पहले NCC में girls cadets की संख्या करीब 25% के आस-पास ही होती थी. अब NCC में girls cadets की संख्या करीब-करीब 40% (percent) हो गई है.'

ज्यादा से ज्यादा युवा NCC से जुड़ें: पीएम नरेंद्र मोदी

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'बॉर्डर किनारे रहने वाले युवाओं को ज्यादा से ज्यादा एनसीसी (NCC) से जोड़ने का अभियान भी लगातार जारी है. मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में NCC से जुड़ें. आप देखिएगा आप किसी भी करियर में जाएं, NCC से आपके व्यक्तित्व निर्माण में बड़ी मदद मिलेगी.'

विवेकानंद की जयंती पर विचारों का महाकुंभ: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'साथियों, विकसित भारत के निर्माण में युवाओं का रोल बहुत बड़ा है. युवा मन जब एकजुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन करते हैं, चिंतन करते हैं, तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते हैं. आप जानते हैं 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश 'युवा दिवस' मनाता है. अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है. इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा. इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है 'विकसित भारत Young Leaders Dialogue'. भारत-भर से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे. गांव, block, जिले, राज्य और वहां से निकलकर चुने हुए ऐसे दो हजार युवा भारत मंडपम में 'विकसित भारत Young Leaders Dialogue' के लिए जुटेंगे.'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आपको याद होगा, मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार का Political Background नहीं है. ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को, राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे. 'विकसित भारत Young Leaders Dialogue' भी ऐसा ही एक प्रयास है. इसमें देश और विदेश से experts आएंगे. अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी रहेंगी.'

Trending news