कैसी दबंगई? अधेड़ महिला और युवक की पहले की पिटाई, फिर जबरन करवाई शादी, पुलिस प्रशासन भी 'खामोश'
Advertisement
trendingNow1909548

कैसी दबंगई? अधेड़ महिला और युवक की पहले की पिटाई, फिर जबरन करवाई शादी, पुलिस प्रशासन भी 'खामोश'

चार बच्चों की मां (42 वर्षीय) की शादी जबरन गांव के पास रहने वाले एक युवक से करवा दी गई. साथ ही महिला को गांव में दोबारा ना घुसने का फरमान भी सुनाया गया. 

अधेड़ महिला और युवक की पहले की पिटाई, फिर जबरन करवाई शादी.

Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पटना से सटे मसौढ़ी के धनरुआ थाना क्षेत्र में गांव के लोगों ने एक 42 वर्षीय अधेड़ महिला की मांग में जबरन सिंदूर डलवाकर उसकी शादी एक युवक से करवा दी. इतना ही नहीं बल्कि गांव के लोगों ने घटना की एक वीडियो भी बनाई जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रही है.  

दरअसल, पूरा मामला धनरुआ के बडीहा गांव का है. यहां  गांव के सरपंच के सामने ही लोगों ने चार बच्चों की मां (42 वर्षीय) की शादी जबरन गांव के पास रहने वाले एक युवक से करवा दी. साथ ही महिला को गांव में दोबारा ना घुसने का फरमान भी सुनाया गया. 

घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों ने विजयपुरा पंचायत के सरपंच समेत 3 लोगों के साथ-साथ गांव के सैकड़ों लोगों के खिलाफ धनरुआ थाना क्षेत्र में नामजद लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. इसके साथ ही परिजनों ने युवक के घर नहीं पहुंचने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- 1.25 लाख शिक्षकों की बहाली जल्द! 31 मई को होगी Patna HC में सुनवाई

जानकारी के अनुसार, उक्त महिला का पति लंबी बीमारी से पीड़ित है और उसका पिछले 6 महीनों से पास के ही कैली गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वहीं, इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने युवक को महिला के घर रंगे हाथों पकड़ा और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर गांव के सैकड़ों लोगों को बुला लिया.

इसके बाद गांव के लोगों ने पहले तो महिला और युवक दोनों की जमकर पिटाई की और बाद में दोनों को मंदिर में ले जाकर उनकी जबरन शादी करवा दी. इतना ही नहीं बल्कि दोनों को गांव से बाहर निकलने का फरमान सुनाते हुए एक वीडियो भी बनाई गई. जो अब तेजी से वायरल हो रही है. 

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों ने गांव पहुंचकर वहां के लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई. परिजन लगातार ग्रामीणों से गुहार लगाते रहे लेकिन वहां के लोगों ने उनकी एक न सुनी. जिसके बाद युवक के परिजनों ने धनरुआ थाना क्षेत्र में गांव के सरपंच समेत 3 लोगों के साथ-साथ गांव के सैकड़ों लोगों पर जबरन शादी कराने के मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. इसके साथ ही परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. 

बता दें कि घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है और ना ही पुलिस द्वारा युवक और युवती को ढूंढा गया है. घटना के बाद पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से पीछे हट रही है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है.

Trending news