गायों पर हमला कर काट दिए थन, बीजेपी ने जताया कड़ा विरोध, कर्नाटक सीएम को लेना पड़ा एक्‍शन
Advertisement
trendingNow12599409

गायों पर हमला कर काट दिए थन, बीजेपी ने जताया कड़ा विरोध, कर्नाटक सीएम को लेना पड़ा एक्‍शन

Bengaluru cow horror arrested: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. चामराजपेट में सड़क किनारे पड़ी तीन गायों को देर रात बदमाशों ने हमला कर उनके थन काट दिए. इस दौरान गायों के पैरों पर चाकू से ही वार किया. गायों का फिलहाल चामराजपेट पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

गायों पर हमला कर काट दिए थन, बीजेपी ने जताया कड़ा विरोध, कर्नाटक सीएम को लेना पड़ा एक्‍शन

Bengaluru: बेंगलुरु में कॉटनपेट पुलिस ने सोमवार को तीन गायों के थन काटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी की पहचान बिहार के शेख नसरू (30) के रूप में की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नसरू ने रविवार तड़के चामराजपेट के विनायकनगर में गायों के थन काट दिए थे. इस संबंध में पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि बिहार के चंपारण जिले के शेख नसरू नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया.

सिलाई की दुकान पर काम करता है आरोपी
वह घटनास्थल से 50 मीटर दूर प्लास्टिक और कपड़े के बैग की सिलाई की दुकान में सहायक के रूप में काम करता है. इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पाई गई.’’ नसरू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि उपचार के बाद गायों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है.

सीएम ने लिया एक्‍शन
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया और बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद को मामले को सुलझाने का निर्देश दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घोषणा की कि अगर अपराधियों को तुरंत नहीं पकड़ा गया तो वह ‘काली संक्रांति’ मनाएगी. कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और इसे ‘जिहादी मानसिकता’ का प्रदर्शन बताया.

गायों के थन काटने की वीभत्स घटना अत्यंत घृणित: विजयेंद्र
बीजेपी नेता विजयेंद्र ने कहा कि 'गाय' का अर्थ है सभी जीवित प्राणियों की माता. इस प्रकार हिंदू गाय को देवी मां के रूप में पूजते हैं और इसे कामधेनु कहते हैं. कर्नाटक की संस्कृति के महान पात्र पुण्यकोटि की कहानी दुनिया के हर कोने में फैल चुकी है. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गाय की पूजा करना इस त्योहार के उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसे पावन अवसर पर बेंगलुरु के चामराजपेट में राक्षसी पापियों की ओर से गायों की हत्या का क्रूर, अमानवीय और जघन्य कृत्य जघन्य, अमानवीय और जघन्य है। इस कृत्य की बीजेपी कड़ी निंदा करती है. इनपुट भाषा से भी

Trending news