Karnataka News: टक्कर के कारण बाइक सवार 39 वर्षीय मोहम्मद हुसैन को गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान अगले दिन उनकी मौत हो गई. पिछले महीने भी मंगलुरु में एक हिट-एंड-रन घटना सामने आई थी.
Trending Photos
Congress Leader Son Thar: कर्नाटक से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है जब कांग्रेस नेता देवीसाद शेट्टी के बेटे प्रज्वल शेट्टी ने तेज रफ्तार SUV से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसा बुधवार सुबह 5 बजे के करीब हुआ, जब प्रज्वल अपनी थार SUV चला रहा था. पुलिस ने एक दिन बाद प्रज्वल को गिरफ्तार किया, लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत मिल गई. यह घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई, जिसमें SUV को तेज गति से बाइक को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है.
बढ़ते हिट-एंड-रन मामले
असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टक्कर के कारण बाइक सवार 39 वर्षीय मोहम्मद हुसैन को गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान अगले दिन उनकी मौत हो गई. यह हादसा कर्नाटक में हाल ही में बढ़ते हिट-एंड-रन मामलों का ताजा उदाहरण भी है.
लोग काफी आक्रोशित नजर आए
मालूम हो कि प्रज्वल शेट्टी के पिता देवीसाद शेट्टी उडुपी जिले के बेलापू गांव के प्रमुख कांग्रेस नेता हैं. बेटे के इस कृत्य से कांग्रेस पार्टी की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में लोग काफी आक्रोशित नजर आए और सोशल मीडिया पर भी काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
पिछले महीने भी हुआ था ऐसा हादसा
चौंकाने वाली बात है कि पिछले महीने भी मंगलुरु में एक हिट-एंड-रन घटना सामने आई थी, जहां तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ गई थी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी तरह जुलाई में रायचूर जिले में एक बाइक और दो छात्रों को टक्कर मारने का मामला CCTV में कैद हुआ था.