पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना तो आम बात है लेकिन गुजरात में एक शख्स ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए घर पर बम और पिस्तौल बनाना सीखा और फिर पार्सल के ज़रिए टार्गेट घर पर भेजकर रिमोट से धमाका कर दिया. इसमें 2 लोग जख्मी हुए हैं.
Trending Photos
पति पत्नी के बीच होने वाली कई लड़ाइयों के बारे में आपने सुना और देखा होगा लेकिन आज हम आपको इसी से मिलती जुलती एक एक खबर बताने जा रहे हैं जो काफी हैरान कर देने वाली है. पत्नी, पत्नी के दोस्त और पत्नी के भाई से बदला लेने के लिए एक युवक ने ऐसा कदम उठा लिया कि हर जगह उसकी चर्चा हो रही है. घटना अहमदाबाद की है. यहां एक शख्स ने बदला लेने के लिए पहले इंटरनेट से बम और देसी पिस्तौल बनाना सीखा और फिर कुछ ऐसा कर दिया कि अब उसे पुलिस उठाकर ले गई है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी रूपेन राव (44) ने बम बनाकर पत्नी के दोस्त के घर पर पार्सल के रूप में भिजवा दिया, जो बाद में जाकर फट गया. इस धमाके में 2 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने राव को गिरफ्तार कर लिया है. कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि उसने इंटरनेट से बम और देसी पिस्तौल बनाना सीखा था, ताकि वह अपनी अलग रह रही पत्नी के दोस्त बलदेव सुखाड़िया, पत्नी के पिता और भाई से बदला ले सके. पुलिस ने आरोपी से दो और बम, एक देसी पिस्तौल, कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान भी बरामद किया है.
अधिकारी ने बताया कि राव की पत्नी तलाक लेने की प्रक्रिया में है और मामला अदालत में है. विस्फोट शनिवार को सुबह करीब 10.45 बजे साबरमती इलाके में एक घर में हुआ था. पुलिस उपायुक्त (जोन 2) भरत राठौड़ ने कहा,'शनिवार सुबह साबरमती इलाके में सुखाड़िया के घर पर पहुंचाए गए पार्सल में धमाका होने के बाद, हमने मौके से गौरव गढ़वी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. तकनीकी निगरानी की मदद से राव और उसके सहयोगी रोहन रावल (21) को रात में ही पकड़ लिया गया.'
राठौड़ ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने सल्फर पाउडर, बारूद और एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से बनाये गए दो बम बरामद किए, जो एक रिमोट कंट्रोल से संचालित प्रतीत होते हैं. साथ ही एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है, जो राव ने बनाई थी. उन्होंने कहा कि राव का मानना था कि सुखाड़िया ने उसके और उसकी पत्नी के बीच दरार पैदा की और उसे पत्नी और उनके बच्चों से दूर किया. अधिकारी ने कहा कि आरोपी का मानना था कि उसकी पत्नी, ससुर और साले ने उसे पेट की बीमारी की वजह से कमजोर महसूस कराया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सुखाड़िया और उसके ससुराल वालों को मारने, अलग रह रही उसकी पत्नी को उसके परिवार से अलग करने और उसे अकेला महसूस कराने के लिए तीन से चार महीने में इंटरनेट पर बम और हथियार बनाना सीखना शुरू कर दिया.
Ahmedabad, Gujarat: Police arrested Rupen Barot, the main accused in the Sabarmati blast case in Ahmedabad, along with Rohan Rawal, who assisted in making the bomb. Two ready parcel bombs, a pistol, and five live cartridges were recovered from them. A total of four accused have… pic.twitter.com/HE0QDXiRvS
— IANS (@ians_india) December 22, 2024
राठौड़ ने बताया,'इसलिए, राव और सह-आरोपी ने सल्फर पाउडर, ब्लेड, बैटरी, चारकोल और पटाखों से निकलने वाले बारूद जैसे सामान का इस्तेमाल करके रिमोट-कंट्रोल बम बनाने की साजिश रची. उसने इंटरनेट से देसी पिस्तौल बनाना भी सीखा.' रावल ने आर्थिक कारणों से छह महीने तक राव के साथ काम किया. अधिकारी ने बताया कि रावल ने सबसे पहले शुक्रवार रात को बम के साथ पार्सल सुखाड़िया के घर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को टार्गेट किया जाना था वो घर में नहीं था, इसलिए वह पार्सल दिए बिना ही वापस लौट आया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों ने गढ़वी को अगले दिन पार्सल पहुंचाने के लिए भेजा और रावल वहीं रुक गया. बम विस्फोट करने के लिए रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किया.
डीसीपी ने बताया कि इन लोगों ने राव के ससुर और साले को भी इसी तरह मारने की योजना बनाई थी. उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश में पुलिस को एक कार से दो बम मिले, जिन्हें बम का पता लगाने और उसे नाकारा बनाने वाले दस्ते (बीडीडीएस) और एफएसएल टीमों ने समय रहते उसे नाकारा बना दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसी कार से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है. राठौड़ ने कहा,'बम के बारे में ज्यादा जानकारी एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी, लेकिन पहली नजर में हम समझते हैं कि अगर ऐसे बम का शरीर के महत्वपूर्ण हिस्से पर प्रभाव हो तो व्यक्ति की मौत हो सकती है.'
दो बम और एक पिस्तौल के अलावा पुलिस ने राव के घर से विस्फोटक और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पांच कारतूस, चार हाई-वोल्टेज बैटरी सेल, सिंगल और डबल बैरल की तीन अधूरी देसी पिस्तौल, अलग-अलग माप की 10 पाइप, दो रिमोट, तीन मोबाइल फोन, कील और पेंच, ब्लेड के डिब्बे, गैस सिलेंडर, ड्रिल मशीन आदि बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(इनपुट-भाषा)