UP Crime: कन्नौज में बिकरू जैसा कांड, गैंगस्टर ने पत्नी और बेटे के साथ बोला पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही की मौत
Advertisement
trendingNow12029523

UP Crime: कन्नौज में बिकरू जैसा कांड, गैंगस्टर ने पत्नी और बेटे के साथ बोला पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही की मौत

UP News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने सोमवार की रात पुलिस टीम गई थी. 

UP Crime: कन्नौज में बिकरू जैसा कांड, गैंगस्टर ने पत्नी और बेटे के साथ बोला पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही की मौत

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कानपुर के बिकरू जैसा कांड दोहराया गया. कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में एक सिपाही की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने सोमवार की रात पुलिस टीम गई थी. जिस पर संबंधित अपराधी ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ हमला बोल दिया और गोलीबारी शुरू कर दी.

इलाज के दौरान सिपाही की मौत
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस दौरान सिपाही सचिन राठी (28) की जांघ में गोली लग गई. अधिकारी ने बताया कि घायल सिपाही की कानपुर में इलाज के दौरान बीती रात लगभग एक बजे मौत हो गई.

आनंद ने कहा कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव के हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट था जिसके खिलाफ करीब बीस मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने ने बताया कि सोमवार शाम को पांच बजे सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर अपने घर आया है जिसके बाद छिबरामऊ तथा विशुनगढ़ पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार के घर की घेराबंदी कर दी. पुलिस के पहुंचते ही हिस्ट्रीशीटर घर से गोलीबारी शुरू हो गई और इस दौरान सिपाही की जांघ में गोली लग गई.

हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को भी लगी गोली
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस की जवाबी गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार व उसके बेटे को भी गोली लगी है. घायल सिपाही सचिन राठी को तत्काल कानपुर हायर सेंटर भेजा गया जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

आनंद ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटे के पास से दो तमंचे बरामद किए गए हैं जिनसे वे पुलिस पर गोलीबारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान उसके घर से दोनाली राइफल भी मिली है.

(इनपुट - भाषा)

Trending news