Salman Khan Career: सलमान खान का करियर करीब तीन दशक पुराना हो चुका है. इस दौरान उन्होंने बड़ी-बड़ी फिल्में दी हैं. लेकिन ऐसा भी हुआ है कि इस दौरान उन्होंने ऐसी फिल्में छोड़ी, जो बाद में शाहरुख और आमिर खान को ऑफर हुई. इनमें से कुछ तो ब्लॉकबस्टर हुईं, मगर कुछ फ्लॉप भी हो गई.
Trending Photos
Salman Khan Rejected Films: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए संघर्ष कर रही है. 57 साल के सलमान के लिए यह किसी तगड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि इसके बाद उनके लिए बतौर हीरो पर्दे पर आते रहने का समय तेजी से खत्म हो रहा है. ऐसे में कमजोर या फ्लॉप फिल्म उनका बड़ा नुकसान करेगी. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब सलमान को बॉक्स ऑफिस पर झटका लगा. इससे पहले भी उनकी फिल्में फ्लॉप हुई हैं. वास्तव में सलमान ने कई ऐसी फिल्में छोड़ी हैं, जो उन्हें मेकर्स ने ऑफर की थी. एक नजर ऐसी बड़ी फिल्मों पर, जो सलमान को ऑफर हुईं, परंतु उन्होंने ठुकरा दिया. ये फिल्में या तो फ्लॉप हो गईं या फिर हिट.
बाजीगरः निर्देशक अब्बास-मस्तान की रोमांटिक थ्रिलर, बाजीगर (1993) ने शाहरुख खान के करियर को नई ऊंचाई दी थी. लेकिन इस ग्रे किरदार के लिए शाहरुख पहली पसंद नहीं थे. खबरों के अनुसार अजय शर्मा के रोल के लिए निर्माता-निर्देशकों ने सलमान खान को फिल्म ऑफर की थी. उन्होंने ना कहा तो अनिल कपूर से भी बात हुई. दोनों ने फिल्म ठुकरा दी.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेः शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे उनसे पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी. लेकिन सलमान ने इसे ठुकरा दिया. हालांकि इसकी वजह कभी सामने नहीं आई. कुछ खबरें यह भी बताती हैं कि निर्माताओं ने सलमान के बाद सैफ अली खान से भी संपर्क किया था. उन्होंने भी राज मल्होत्रा की भूमिका को भी अस्वीकार कर दिया.
गजनीः बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म गजनी भी पहली बार सलमान खान को ऑफर की गई थी. कुछ खबरों में कहा गया कि गजनी के निर्माता सलमान खान को संजय सिंघानिया के रोल में लेना चाहते थे जब सलमान ने प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो उन्होंने आमिर खान से संपर्क किया. आमिर ने फिल्म को तुरंत हां कह दिया.
कल हो ना होः सलमान खान को कल हो ना हो में एक रोल ऑफर किया गया था. 2003 के इस रोमांटिक ड्रामा को सलमान ने ठुकरा दिया क्योंकि वह शाहरुख से कम रोल नहीं करना चाहते थे. इसी तरह करीना कपूर भी कल हो ना हो के लिए पहली पसंद थीं, लेकिन उनके मना करने के बाद निर्माताओं ने जिंटा को फिल्म में लिया.
चक दे इंडियाः सलमान खान द्वारा ठुकराई फिल्मों में स्पोर्ट्स ड्रामा चक दे इंडिया भी शामिल है. शिमित अमीन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक हॉकी कोच कबीर खान की कहानी है. जब सलमान ने फिल्म ठुकराई तो शाहरुख खान को ऑफर की गई. फिल्म ने देश में तहलका मचा दिया था.
जोशः निर्देशक मंसूर खान का यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा भी पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी. मगर समस्या यह थी कि ऐश्वर्या राय को हीरो की बहन बनाया जा रहा था. ऐश्वर्या और सलमान रिलेशनशिप में थे. दोनों के बीच रोमांस के दौरान यह संभव नहीं था कि वे भाई-बहन का रोल करें. फिल्म एवरेज साबित हुई थी.
जीरोः एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि सलमान खान को जीरो में बउआ सिंह की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन वह बौना बनने को राजी नहीं थे. तब शाहरुख आए. मगर सलमान ने फिल्म में कैमियो रोल किया.