Cirkus Box Office: रणवीर-रोहित की सर्कस को लगा एक और बड़ा झटका, खराब बॉक्स ऑफिस के बाद हो गया ये कांड...
Advertisement
trendingNow11500069

Cirkus Box Office: रणवीर-रोहित की सर्कस को लगा एक और बड़ा झटका, खराब बॉक्स ऑफिस के बाद हो गया ये कांड...

Ranveer Singh Cirkus: रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ब्रांड सर्कस का न केवल कलेक्शन उम्मीद से बहुत कम है, बल्कि फिल्म के कई शो भी रिलीज हुए हैं. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी ऐसी खबरें आई. लेकिन इनसे कहीं ज्यादा तगड़ा एक झटका फिल्म को लगा है, जो घातक साबित हो सकता है. जानिए...

 

Cirkus Box Office: रणवीर-रोहित की सर्कस को लगा एक और बड़ा झटका, खराब बॉक्स ऑफिस के बाद हो गया ये कांड...

Rohit Shetty Cirkus: रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की सर्कस के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं. अव्वल तो पहले दिन फिल्म दर्शकों को तरस गई और जैसे-तैसे सात-साढ़े सात करोड़ का कलेक्शन हुआ. दूसरे दिन भी ट्रेंड नहीं बदले और फिल्म ट्रेड का अनुमान है कि शनिवार को भी आंकड़ों में कोई सुधार नहीं होने वाला. आखिरी उम्मीद रविवार की रहेगी. इन तमाम बातों के बीच फिल्म देख कर आए कई लोग सोशल मीडिया में रोहित शेट्टी से अपने टिकट के पैसे वापस देने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब एक और ऐसी खबर मीडिया में आ गई है, जिससे रोहित शेट्टी और उनकी टीम को जबर्दस्त धक्का लग गया है. बताया जा रहा है कि पायरेसी वेबसाइटों पर सर्कस लीक हो गई है और अब लोगों को सिनेमाघरों में न जाने का एक और बहाना मिल गया है.

लंबे समय से चल रही लड़ाई
बॉलीवुड लंबे समय से पायरेसी से लड़ रहा है, लेकिन इसका कोई स्थायी हल अभी तक नहीं निकल सका. फिल्म पायरेसी रोकने की तमाम कोशिशें भी बेअसर रही हैं. ऐसे में पायरेसी के राक्षस का ताजा शिकार सर्कस बन गई है. रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस और वरुण शर्मा स्टारर यह फिल्म थियेटर में रिलीज होने के कुछ ही घंटों के अंदर देश की पायरेसी वेबसाइटों पर पहुंच गई है. खबरें कह रही हैं कि तमाम छोटी-बड़ी टोरेंट वेबसाइटों पर इस पीरियड कॉमेडी ड्रामा का हाई रिजॉल्यूशन प्रिंट उपलब्ध है. मेकर्स को इस खबर से तगड़ा झटका लगा क्योंकि इसका सबसे बुरा असर कलेक्शन पर पड़ता है. हालांकि यह दुर्घटना सिर्फ रोहित के साथ नहीं हुई है. हाल के महीनों में अजय देवगन की दृश्यम 2, कार्तिक आर्यन की फ्रेडी, वरुण धवन की भेड़िया और अमिताभ बच्चन स्टारर ऊंचाई को भी इस संकट का सामना करना पड़ा.

दूसरी तरफ है यह मुकाबला
जानकारों के अनुसार सर्कस को दोहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है. एक तो सर्कस खुद कमजोर फिल्म है और दूसरे उसके सामने हॉलीवुड की अवतारः द वे ऑफ वाटर जैसी फिल्म दूसरे हफ्ते में थियेटरों हैं. अवतार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करके ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज है. खास तौर पर महानगरों और बड़े शहरों में अवतार 2 और सर्कस के बीच सिलेक्शन की स्थिति में लोग हॉलीवुड फिल्म को प्राथमिकता दे रहे हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news