Pathaan Controversy: जॉन अब्राहम का एंग्री साइड सोशल मीडिया या यू-ट्यूब के कई वीडियो में दिखाई दे जाता है. नया वीडियो एक कार्यक्रम का है, जिसमें मीडिया उनसे बार-बार उनकी आने वाली फिल्म पठान पर सवाल कर रहा है और वह लगातार उन्हें नजरअंदाज करके नेक्स्ट... नेक्स्ट बोल रहे हैं, और अंत में...
Trending Photos
Pathaan John Abraham: बॉलीवुड के गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि जॉन अब्राहम पठान से नाराज हैं. इसके कारण भी अलग-अलग गिनाए जा रहे हैं. सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि वह फिल्म के मेन-विलेन हैं और गानों से लेकर ट्रेलर आने तक उनकी कहीं कोई चर्चा नहीं है. सारी लाइम लाइट शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ले जा रहे हैं. कोई उनकी बात तक नहीं कर रहा. दूसरा वजह अब सुर्खियों में आई है. एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान ने कहा है कि उनकी जॉन अब्राहम से फोन पर बात हुई है और वह पठान से नाराज हैं क्योंकि फिल्म देखने के बाद उन्हें एहसास हुआ है कि कहानी कुछ दूसरी सुनाई गई थी. फिल्म कुछ और बन गई है. मतलब साफ है कि फिल्म में जॉन अपना रोल जैसा निकलने की उम्मीद कर रहे थे, वैसा नहीं हुआ.
This is how John destroyed his own film #Pathaan! I called and asked him about it, and he is very very upset after watching Final Cut of the film. Director narrated him a different story before starting shoot. pic.twitter.com/7TF1e6H3Tt
— KRK (@kamaalrkhan) January 12, 2023
फाइनल कट से नाखुश
केआरके ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि जॉन खुद अपनी फिल्म पठान को नष्ट कर रहे हैं. मैंने उनसे इस बारे में फोन पर बात की और उन्होंने बताया कि पठान का फाइनल कट देख कर वह नाखुश हैं. डायरेक्टर ने शूटिंग शुरू होने से पहले उन्हें कुछ और कहानी सुनाई थी. अपने ट्वीट के साथ केआरके ने जॉन का एक वीडियो भी जोड़ा है. जिसमें जॉन एक हेल्थकेयर प्रोडक्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैं और वहां मीडिया उनसे पठान पर सवाल पूछ रहा है. वह सवालों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं. वीडियो में जॉन सवाल पर नाराज भी नजर आते हैं.
चलें... थैंक यू
इस वीडियो में जॉन मीडिया से बात तो करते है, मगर हेल्थ, जंक फूड और फूड सप्लिमेंट के बारे में. मीडिया के सवालों से साफ है कि यह वीडियो उस दिन का है, जिस दिन पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था. मगर तब भी जॉन ने फिल्म पर बात करने में कोई दिलचस्पी दिखाई. वीडियो में स्थिति यहां तक पहुंचती है कि बार-बार मीडिया उनसे पठान पर सवाल करता है और आखिर में जॉन वहां से उठ कर चले जाते हैं. जाते-जाते कहते हैं, चलें... थैंक यू. सोशल मीडिया में कई लोग फिल्म इंडस्ट्री तथा एक्टरों के काम करने के तौर तरीकों पर सवाल उठा रहे है तो कुछ वह इंस्टापोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें जॉन ने आदित्य चोपड़ा को पठान में बढ़िया रोल देने के लिए धन्यवाद कहा है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं