Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने बना दिया सेंचुरी का नया रिकॉर्ड, खड़े हो गए सलमान के साथ
Advertisement
trendingNow11833456

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने बना दिया सेंचुरी का नया रिकॉर्ड, खड़े हो गए सलमान के साथ

OMG 2 Box Office: अक्षय कुमार की ओ माई गॉड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सौ करोड़ वाली फिल्में देने वाले सितारे बन गए हैं. उन्होंने इसे मामले में सलमान खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

 

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने बना दिया सेंचुरी का नया रिकॉर्ड, खड़े हो गए सलमान के साथ

Akshay Kumar 100 Cr Films: ओ माई गॉड अक्षय कुमार के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है. बीते ढाई तीन साल में उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही थीं और उन्हें बहुत आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. सेल्फी जैसी फिल्म का तो इस साल इतना बुरा हाल हुआ कि वह अक्षय कुमार की फीस तक नहीं निकाल पाई थी. खैर, अब ओएमजी 2 ने केवल 9 दिनों में 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया और इससे अक्षय के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. वह सेक्स एजुकेशन की वकालत करने वाली इस फिल्म में भगवान शिव के गण की भूमिका में हैं. साथ वह फिल्म के प्रोड्यूसरों में से हैं.

उम्मीद और आशंका
कोईमोई पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की यह 16वीं फिल्म है, जिसकी कमाई ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही वह सलमान खान के साथ 100 करोड़ी फिल्मों के मामले में नंबर वन हो गए हैं. गदर 2 के सामने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म से उम्मीदें तो थीं, परंतु आशंकाएं भी थी कि कहीं सेक्स एकुकेशन वाले कंटेंट के कारण कोई विवाद न खड़ा हो जाए. सेंसर बोर्ड भी सावधानी बरत रहा था और उसने फिल्म को ए प्रमाणपत्र देकर इसे सिर्फ 18 साल से बड़ों के योग्य ही माना था. वैसे ओ माई गॉड 2 का बॉक्स ऑफिस पंकज त्रिपाठी के लिए भी खुशियां लाया है. यह उनके करियर की पहली फिल्म है, जिनसे 100 करोड़ का कलेक्शन पार किया.

इन्होंने लगाई सेंचुरी
ओ माई गॉड 2 से पहले अक्षय कुमार की जिन फिल्मों ने 100 करोड़ का कलेक्शन किया है, उनमें शामिल हैः हाउसफुल 4 (208.50 करोड़), गुड न्यूज (205.14 करोड़), मिशन मंगल (203 करोड़), सूर्यवंशी (196 करोड़), 2.0 (189 करोड़), केसरी (154.42 करोड़), टॉयलेटः एक प्रेम कथा (134.25 करोड़), राउडी राठौड़ (133 करोड़), एयरलिफ्ट (129 करोड़), रुस्तम (128 करोड़), जॉली एलएलबी 2 (117 करोड़), हाउसफुल 2 (116 करोड़), हॉलीडे (113 करोड़), हाउसफुल 3 (109 करोड़), गोल्ड (105 करोड़), ओएमजी 2 (101.61 करोड़, 9 दिन में). सलमान खान की भी 16 फिल्में 100 करोड़ क्लब में हैं. उनकी अगली फिल्म टाइगर 3 है, जो निश्चित ही इस आंकड़े को पार कर लेगी. जबकि अक्षय कुमार की अगली फिल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू है.

 

Trending news