Zee News Opinion Poll: बंगाल में BJP करेगी 'खेला' या ममता का चलेगा 'मैजिक'? पब्लिक ने बताई मन की बात
Advertisement
trendingNow12132992

Zee News Opinion Poll: बंगाल में BJP करेगी 'खेला' या ममता का चलेगा 'मैजिक'? पब्लिक ने बताई मन की बात

ZEE NEWS-MATRIZE Survey: ये चुनाव के नतीज़े नहीं हैं  सिर्फ़ ओपिनियन पोल है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 2 प्रतिशत है.

 

Zee News Opinion Poll: बंगाल में BJP करेगी 'खेला' या ममता का चलेगा 'मैजिक'? पब्लिक ने बताई मन की बात

Disclaimer: लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इससे पहले ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. ये ओपिनयन पोल दोनों गठबंधन बनने के बाद और राज्यसभा चुनाव के ठीक बाद हुआ है. ये ओपिनियन पोल 5 फ़रवरी से 27 फरवरी के बीच किया गया. इस ओपिनियन पोल में लोकसभा की 543 सीटों पर एक लाख 67 हज़ार आठ सौ तैंतालिस लोगों की राय ली गई है. जिसमें 87 हज़ार पुरुष और 54 हज़ार महिलाएं शामिल हैं. साथ ही इस ओपिनियन पोल में 27 हज़ार फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी शामिल की गई है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 2 प्रतिशत है. आपको बता दें कि ये चुनाव के नतीज़े नहीं हैं  सिर्फ़ ओपिनियन पोल है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

ZEE NEWS & MATRIZE के सर्वे के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में तृणमूल कांग्रेस को सबसे ज्यादा 24 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के हिस्से 17 सीटें आ सकती हैं. I.N.D.I. गठबंधन को यहां पर 1 सीट और अन्य का खाता खुलने नहीं जा रहा है. 

ZEE NEWS & MATRIZE के सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 2024 लोकसभा चुनाव में 

पश्चिम बंगाल में किसको ​कितने वोट? 

  • टीएमसी को 43 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. 

  • बीजेपी को 42 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. 

  • सर्वे के मुताबिक I.N.D.I.A. गठबंधन को 11 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. 

  • वहीं अन्य के हिस्से में 4 प्रतिशत वोट आ रहे हैं.

ममता बनर्जी की लोकप्रियता की वजहें

ZEE NEWS & MATRIZE के सर्वे में हमने लोगों से पूछा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता का कारण क्या है. साथ ही संदेशखाली पर हो रहे हंगामे के बावजूद ममता का जादू कैसे कायम है. इस पर लोगों ने अलग अलग राय दी.

  • 48 प्रतिशत लोगों ने माना लेफ्ट शासन का खात्मा करने की वजह से ममता सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. 

  • 21 प्रतिशत लोगों ने मुस्लिम तुष्टिकरण को इसकी वजह बताया. 

  • 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ममता का बीजेपी पर हमलावर होना उन्हें लोकप्रिय बनाता है.

  •  11 प्रतिशत लोगों ने ममता की ज़मीनी राजनीति को उनकी लोक​प्रियता का आधार बताया.

  •  वहीं 2 प्रतिशत लोगों ने अन्य वजहों को ममता की लोकप्रियता का कारण बताया.

बंगाल में कैसा रहेगा बीजेपी का प्रदर्शन?

ZEE NEWS & MATRIZE के सर्वे में हमने लोगों से पूछा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है 

  • 32 प्रतिशत लोगों ने माना बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी. 

  • 34 प्रतिशत लोगों का कहना था कि बीजेपी की सीटें घटेंगी.

  •  28 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी का प्रदर्शन हालात पर निर्भर करेगा.

  • जबकि 6 प्रतिशत लोगों के मुताबिक वो अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.

Trending news