Lok Sabha Chunav: ये गर्मी किस पर पड़ेगी भारी! लोकसभा चुनाव में अब तक कितना पड़ा असर
Advertisement
trendingNow12239311

Lok Sabha Chunav: ये गर्मी किस पर पड़ेगी भारी! लोकसभा चुनाव में अब तक कितना पड़ा असर

Lok Sabha Chunav Turnout: कुछ एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि गर्मी के कारण मतदाता वोट डालने कम निकल रहे हैं. तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं और अब तक पिछले आम चुनाव की तुलना में वोटिंग कम ही रही है. आइए गर्मी के हिसाब से आंकड़ों को देखते हैं. 

Lok Sabha Chunav: ये गर्मी किस पर पड़ेगी भारी! लोकसभा चुनाव में अब तक कितना पड़ा असर

Heatwave Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. मई के महीने में अभी एक चरण और दो फेज अप्रैल में पूरे हुए हैं. मई में गर्मी और बढ़ेगी, ऐसे में उसका असर अभी दिखना बाकी है लेकिन अप्रैल के आंकड़े तो आ गए हैं. ऐसे में यह समझना दिलचस्प है कि शुरुआती दोनों फेज में गर्मी ने मतदान प्रतिशत को कितना प्रभावित किया? ध्यान रहे कि अब तक तीनों फेज में मतदान का प्रतिशत 2019 की तुलना में कम ही रहा है. 

गर्मी में ही क्यों होते हैं चुनाव?

यह सवाल आपके मन में भी आ सकता है. वैसे, पहला आम चुनाव सर्दी के मौसम में हुआ था. हालांकि 2004 से अप्रैल-मई के महीने में लोकसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इसकी वजह अलग-अलग है. अब तक के इतिहास को देखें तो मध्यावधि चुनाव के कारण वोटिंग का सीजन बदला. TOI के विश्लेषण से पता चला है कि इस बार दोनों फेज में गर्मी का असर कम था फिर भी मतदान प्रतिशत कम रहा. 

पहले गर्मी का मीटर जानिए

गंभीर रूप से ज्यादा: 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान और सामान्य से अधिकतम 5.1 डिग्री सेल्सियस ऊपर.

बहुत ज्यादा: 42 डिग्री से ज्यादा तापमान और सामान्य तापमान से 3.1-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर या 40 डिग्री से ज्यादा और सामान्य से अधिकतम 5.1 डिग्री अधिक तापमान.

ज्यादा: 40 डिग्री से ज्यादा और सामान्य से अधिकतम 3.1-5 डिग्री ज्यादा या 40 डिग्री से नीचे तापमान और सामान्य से अधिकतम 5.1 डिग्री ज्यादा

मध्यम: 40 डिग्री से ज्यादा तापमान और सामान्य से 1.6-3 डिग्री ऊपर.

कम: 40 डिग्री सेल्सियस से कम और सामान्य से अधिकतम 1.6-3 डिग्री ऊपर.

अब बात पहले चरण के आम चुनाव की

गर्मी और पहले फेज का मतदान
राज्य  मतदान प्रतिशत 2024  गर्मी कितनी थी  2019 में वोटिंग
उत्तराखंड  56 प्रतिशत  40 डिग्री से कम  -
यूपी  61 प्रतिशत  40 से कम  -
पश्चिम बंगाल  81.9  40 से कम  83.9%
बिहार  49.3 प्रतिशत  40 डिग्री से ज्यादा 2019 में पहले हुआ था चुनाव 53.6%
मध्य प्रदेश  61.1%  40-42 डिग्री 2019 जैसा ही मौसम 75.1%
छत्तीसगढ़  68.3%  40 डिग्री से ज्यादा  66.3%
राजस्थान  57.7  40 डिग्री से कम  ज्यादा तापमान में भी 64%
महाराष्ट्र  61.1%  40-42 डिग्री तापमान 75.1%
तमिलनाडु  69.7%  कम से मध्यम तापमान  72.4% 

 

दूसरे चरण में गर्मी का गणित

राज्य  मतदान प्रतिशत 2024  गर्मी कितनी थी 2019 में वोटिंग
राजस्थान  65%  कम गर्मी  68.4%
महाराष्ट्र  58.6%  कम गर्मी  63.1
यूपी  55.2%  40 डिग्री से ज्यादा  -
बिहार  59.5  40-42 डिग्री  62.9%
बंगाल  76.6%  सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा  81.8%
एमपी  58.6%  कम गर्मी  मई में चुनाव के बावजूद 69.2%
कर्नाटक  69.6%  कम से मध्यम  69%
केरल  71.3%  मध्यम  77.8%

 

Trending news