Hamirpur Lok Sabha Chunav 2024 News: लोकसभा चुनाव 2024 के हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे. हिमाचल की चारों सीट में से एक हमीरपुर में भाजपा ने पांचवी बार अनुराग ठाकुर पर दांव लगाया है.
Trending Photos
Hamirpur Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्र में एक हमीरपुर में साल 1951 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ था. हालांकि, हमीरपुर लोकसभा सीट पहली बार 1967 में अस्तित्व में आई थी. पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों पर बसा हमीरपुर समुद्र तल से 400 से 1100 मीटर की ऊंचाई पर है.
साल 1972 में कांगड़ा जिले से अलग कर हमीरपुर को जिला बनाया गया था. पाइन के पेड़ों से घिरा यह शहर हिमाचल के दूसरे शहरों से कम ठंडा है. अपने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के कारण हमीरपुर काफी मशहूर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 419.9 किलोमीटर दूर शिमला-धर्मशाला रोड पर स्थित हमीरपुर का देवसिद्ध मंदिर, सुजानपुर टीहरा और नादौन खासे लोकप्रिय हैं.
हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को लगातार 5वीं बार भाजपा का टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय खेल, युवा मामलों के मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को लगातार पांचवी बार हमीरपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में अनुराग ठाकुर समेत 72 नामों की घोषणा की थी. हिमाचल की हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल भी सांसद रहे हैं. उन्होने 1989 और 1991 लोकसभा चुनाव के अलावा 2007 उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद 2008 के उपचुनाव से अनुराग ठाकुर लगातार जीत रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में अनुराग ठाकुर ने लगभग 4 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
हमीरपुर लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में, 01 जून को हमीरपुर सीट पर मतदान हुआ था. 04 जून 2024 को वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.
1989 के बाद हमीरपुर में कांग्रेस को बस एक बार जीतने का मौका
हमीरपुर लोकसभा सीट का अधिकतर हिस्सा मैदानी है और पंजाब से लगता है. ऐसे में इस इलाके के मौसम से लेकर भाषा, बोली और संस्कृति तक ऊपरी या हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों से कुछ अलग है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का हमीरपुर में शुरुआती दबदबा रहा है, लेकिन भाजपा बनने के बाद से हमीरपुर लोकसभा सीट पर कमल खिलता रहा है. पिछले 8 बार से भाजपा को जीत मिली है. 1998 से भाजपा की जीत का ये सिलसिला बरकरार है.
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में 1998, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के अलावा 2007 और 2008 में हुए उपचुनाव में भी भाजपा को जीत मिली थी. 1998 से पहले 1996 में कांग्रेस को जीत मिली थी. हालांकि, उससे पहले लोकसभा चुनाव 1989 और 1991 में भी यहां की जनता ने भाजपा को ही जिताया था.
हमीरपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पहले भाजपा के प्रेम कुमार धूमल, सुरेश चंदेल और कांग्रेस के नारायण चंद हमीरपुर सीट से तीन-तीन बार लोकसभा चुनाव जीते थे. 1971, 1980 और 1984 लोकसभा चुनाव में नारायण चंद जीते थे. सुरेश चंदेल 1998, 1999 और 2004 में लगातार तीन बार सांसद बने थे. अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल भी हमीरपुर सीट से 3 बार सांसद चुने गए थे.
हमीरपुर लोकसभा में पहले आम चुनाव में निर्दलीय सांसद
हमीरपुर लोकसभा सीट पर आम चुनाव 1952 में निर्दलीय उम्मीदवार आनंद चंद जीते थे. 1967 में कांग्रेस के प्रेम चंद वर्मा ने जीत हासिल की. 1971 में कांग्रेस के नारायण चंद जीते थे. देश में आपातकाल के बाद लोकसभा चुनाव 1977 में जनता पार्टी की आंधी के दौरान हमीरपुर में लोक दल के रणजीत सिंह ने चुनाव जीता था. इसके अलावा 1967 से 1984 तक कांग्रेस का ही सांसद रहा. लोकसभा चुनाव 1989 में पहली बार भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने जीतकर कांग्रेस का दबदबा खत्म कर दिया. इसके बाद सिर्फ 1996 के चुनावों में ही कांग्रेस उम्मीदवार यहां से जीत पाया.
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का मौजूदा सियासी समीकरण
हिमाचल प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों की तरह हमीरपुर लोकसभा सीट के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला आता है. इसके अलावा मंडी जिले की धर्मपुर और कांगड़ा जिले की देहरा और जसवां प्रागपुर विधानसभा सीटें आती हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हमीरपुर की 10 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस, 5 सीट पर भाजपा और 2 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
हिमाचल प्रदेश में एक जून को जिन छह विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. उनमें से चार सीट हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में आती हैं. कांग्रेस के बागी राजिंदर राणा (सुजानपुर), इंदर दत्त लखनपाल (बड़सर), चैतन्य शर्मा (गगरेट) और देविंदर कुमार भुट्टो (कुटलेहर) इन सीटों से विधायक चुने गए थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना से आते हैं. यह हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का ही हिस्सा है.
ये भी पढ़ें - Lok Sabha Chunav: जब आधी रात को पुलिस ने करुणानिधि को कर लिया था गिरफ्तार, क्या केजरीवाल भी भुना लेंगे '2001 जैसा मोमेंट'?
हमीरपुर में लोकसभा चुनाव 2019 की डेमोग्राफी और नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 में हमीरपुर लोकसभा सीट पर कुल 13,62,269 मतदाता थे. इनमें 6,91,683 पुरुष और 6,70,579 महिला और 7 थर्ड जेंडर के वोटर थे. चुनाव आयोग ने हमीरपुर में कुल 1764 पोलिंग स्टेशन बनाए थे. मतदाताओं ने 11 उम्मीदवारों के लिए ईवीएम का बटन दबाया था. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे देखें तो अनुराग ठाकुर ने बंपर जीत हासिल की थी. उनको कुल 6,82,692 वोट (68.61%) और कांग्रेस उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 2,83,120 वोट (28.87%) मिले थे. राम लाल ठाकुर ने इस बार हमीरपुर से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.