Chatra Lok Sabha Election 2024: चतरा लोकसभा सीट 2 बार से भाजपा के खाते में, इस बार किसका चलेगा जादू?
Advertisement

Chatra Lok Sabha Election 2024: चतरा लोकसभा सीट 2 बार से भाजपा के खाते में, इस बार किसका चलेगा जादू?

Chatra Lok Sabha Election 2024: चतरा झारखंड के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. चतरा संसदीय क्षेत्र में पांच विधान सभा सीटें हैं - चतरा (एससी), लातेहार (एससी), मनिका (एसटी), सिमरिया (एससी), और पांकी. इनमें से तीन अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

Chatra Lok Sabha Election 2024: चतरा लोकसभा सीट 2 बार से भाजपा के खाते में, इस बार किसका चलेगा जादू?

Chatra Lok Sabha Election 2024 News: चतरा झारखंड के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. चतरा संसदीय क्षेत्र में पांच विधान सभा सीटें हैं - चतरा (एससी), लातेहार (एससी), मनिका (एसटी), सिमरिया (एससी), और पांकी. इनमें से तीन अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. चतरा सीट पर पिछड़ी जातियों की भी अच्छी खासी आबादी है. चतरा लोकसभा क्षेत्र की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है और उनमें से अधिकांश अनुसूचित जाति से हैं.

चतरा लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास

1957 में जनता पार्टी की विजया राजे इस सीट से जीतीं. विजया राजे ने 1962 और 1967 का चुनाव भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता. 1971 में इस सीट से कांग्रेस के शंकर दयाल सिंह जीते और 1977 में जनता पार्टी के सुखदेव वर्मा जीतकर संसद पहुंचे. 1980 में कांग्रेस के रणजीत सिंह जीते.

1996 में भाजपा ने पहली बार खोला खाता

1989 और 1991 के चुनाव में जनता दल के उपेन्द्र नाथ वर्मा को सफलता मिली. 1996 में बीजेपी ने पहली बार इस सीट पर अपना खाता खोला. भाजपा के टिकट पर धीरेंद्र अग्रवाल चुनाव जीते. धीरेंद्र अग्रवाल ने 1998 का चुनाव भी बीजेपी के टिकट पर जीता था. 1999 में इस सीट से राजद के नागमणि कुशवाहा जीते. इसके बाद 2004 में धीरेंद्र अग्रवाल तीसरी बार राजद के टिकट पर सांसद बने. 2009 में निर्दलीय उम्मीदवार इंद्र सिंह नामधारी चुनाव जीते.

चतरा पर भाजपा का दबदबा

चतरा लोकसभा क्षेत्र कभी लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का गढ़ था. यह सीट नक्सल प्रभावित जिलों पलामू, चतरा और लातेहार में फैली हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चतरा लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यहां से बीजेपी के सुनील सिंह ने कांग्रेस के धीरज साहू को हराया. 2019 में भाजपा के सुनील कुमार सिंह ने 5,28,077 वोट हासिल करके सीट बरकरार रखी.

झारखंड में चुनाव की तारीखें

-झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
-18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई को जारी होगी अधिसूचना
-25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
-13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे मतदान

चतरा में कब होगा मतदान?

18वीं लोकसभा के लिए चतरा की जनता 20 मई को मतदान करेगी.

Trending news