भाजपा ने जारी की 5वीं लिस्ट, किया 111 उम्मीदवारों का ऐलान, कंगना को भी टिकट
Advertisement

भाजपा ने जारी की 5वीं लिस्ट, किया 111 उम्मीदवारों का ऐलान, कंगना को भी टिकट

BJP Candidates 5th List: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. पांचवी लिस्ट में पार्टी ने 111 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में अभिनेत्री कंगना रनौत का भी नाम शामिल है.

भाजपा ने जारी की 5वीं लिस्ट, किया 111 उम्मीदवारों का ऐलान, कंगना को भी टिकट

BJP Candidates 5th List: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. पांचवी लिस्ट में पार्टी ने 111 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में अभिनेत्री कंगना रनौत का भी नाम शामिल है. भाजपा ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम काटे भी गए हैं. पार्टी ने पिलीभीत से वरुण गांधी को मौका नहीं दिया है.

वरुण गांधी का टिकट कटा

पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह की जगह गाजियाबाद से स्थानीय विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया है जबकि बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर उनके स्थान पर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनके स्थ्हाान पर राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

कंगना रनौत का भी नाम

पार्टी की इस सूची में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का भी नाम है. उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया गया है. कुछ देर पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सांसद नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे जबकि बिहार से ताल्लुक रखने वाले अन्य केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उजियारपुर से, आर के सिंह आरा से, रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को एक बार फिर पटनासाहिब से और सुशील कुमार सिंह को औरंगाबाद से टिकट दिया गया है. राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर को नवादा से उम्मीदवार बनाया गया है.

हेमंत सोरेन की भाभी को मौका

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चम्पारण से जबकि संजय जायसवाल एक बार फिर पश्चिमी चम्पारण से चुनाव लड़ेंगे. झारखंड के दुमका से भाजपा ने सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. सीता सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं और पिछले दिनों उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड़ सीट से भाजपा ने केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष के सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है.

अब तक 291 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

भाजपा अब तक 291 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल हैं. भोजपुरी गायक पवन सिंह सहित घोषित उम्मीदवारों में से तीन ने विवाद होने के बाद अपने नाम वापस ले लिए हैं. चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित पार्टी के प्रमुख चेहरों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और वे सभी अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं.

यहां देखें राज्यवार प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
सहारनपुर राघवलखन पाल
मुरादाबाद सर्वेश सिंह
मेरठ अरुण गोविल
गाजियाबाद अतुल गर्ग
अलीगढ़ सतीश गौतम
हाथरस अनुप वाल्मिकी
बदायूं दुर्विजय सिंह शाक्य
बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार
पीलीभीत जितिन प्रसाद
सुल्तानपुर मेनका गांधी
कानपुर रमेश अवस्थी
बाराबंकी राजरानी रावत
बहराइच अरविंद गोंड

आंध्र प्रदेश

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
अराकू कोथापल्ली गीता
अनाकापल्ली सीएम रमेश
राजमुंद्री डी पुरंदरेश्वरी
नरसापुरम बुपाथीराजू श्रीनिवास वर्मा
तिरुपति वरप्रसाद राव
राजमपेट एन किरण कुमार रेड्डी

बिहार

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
पश्चिम चंपारण डॉ. संजय जयसवाल
पूर्वी चंपारण राधामोहन सिंह
मधुबनी अशोक कुमार यादव
अररिया प्रदीप कुमार सिंह
दरभंगा गोपालजी ठाकुर
मुजफ्फरपुर राजभूषण निषाद
महारजगंज जनार्दन सिंह
सारण राजीव प्रताप रूडी
उजियारपुर नित्यानंद राय
बेगूसराय गिरिराज सिंह
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद
पाटलीपुत्र रामकृपाल यादव
आरा आरके सिंह
बक्सर मिथिलेश तिवारी
सासाराम

शिवेश राम

औरंगाबाद सुशील कुमार सिंह
नवादा विवेक ठाकुर

दक्षिण गोवा

दक्षिण गोवा पल्लवी श्रीनिवास डिंपो

गुजरात

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
मेहसाणा हरिभाई पटेल
साबरकांठा शोभनाबेन
सुरेंद्र नागर चंदू भाई छगन भाई
जूनागढ़ राजेश भाई
अमरेली भरत भाई मनु भाई सुतारिया
वड़ोदरा हेमंद योगेश चंद्र जोशी

हरियाणा

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
कुरुक्षेत्र नवीन जिंदल
हिसार रंजीत चौटाला
सोनीपत मोहन लाल बडोली
रोहतक अरविंद कुमार शर्मा

हिमाचल प्रदेश

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
कांगड़ा डॉ. राजीव भारद्वाज
मंडी कंगना रनौत

झारखंड

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
दुमका सीता सोरेन
चतरा कालीचरण सिंह
धनबाद दुलु मेहतो

कर्नाटक

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
बेलगाम जगदीश शेट्टार
रायचूड़ राजा अमरेश्वर नायक
उत्तर कन्नड़ विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी
चिक्कबल्लापुर डॉ के सुधाकर

केरला

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
वायनाड के सुरेंद्रन
अलातुर डॉ. टीएन सरासु
एर्नाकुलम डॉ. केएस राधाकृष्णन
कोल्लम जी कृष्ण कुमार

महाराष्ट्र

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
भंडारा गोंदिया सुनील बाबूराव मेंढे
गड़चिरौली चिमूर अशोक महादेव राव
सोलापुर राम साकुते

मिजोरम- Vanlalhmuaka

ओडिशा

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
बारगढ़ प्रदीप पुरोहित
सुंदरगढ़ जुएल ओराम
संबलपुर धर्मेंद्र प्रधान
क्योंझर अनंत नायक
मयूरभंज नाबाचरण मांझी
बालासोर प्रतापचंद सारंगी
भद्रक अभिमन्यू सेठी
ढेंकनाल रूद्र नारायण पाणी
बलांगीर संगीता कुमारी सिंह
कालाहांडी मालविका केशरीदेव
नबरंग पुर बलभद्र मांझी
केंद्रपाड़ा बैजयंत जय पांडा
जगतसिंहपुर बिभू प्रसाद तराई
पुरी संबित पात्रा
भुवनेश्वर अपराजिता सारंगी
अस्का अनीता शुभदर्शनी
बरहमपुर प्रदीप कुमार पाणीग्रही
कोरापुट कालेराम मांझी

राजस्थान-सिक्किम-तेलंगाना

 

fallback

Trending news