Maharashtra Assembly Elections Results 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने लगे हैं. रुझानों में महायुति प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है. हर सीट का ताजा रुझान/नतीजा देखिए सबसे पहले सिर्फ Zee News Hindi पर.
Trending Photos
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी तय है. बीजेपी नीत गठबंधन ने महा विकास आघाडी (MVA) के खिलाफ अजेय बढ़त हासिल कर ली है. रुझानों के मुताबिक, महायुति ने 288 में से 220+ सीटों पर लीड ले रखी है जबकि MVA करीब 50 सीटों पर आगे है. महायुति के भीतर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने 7 सीटें जीत ली हैं और 124 पर आगे चल रही है. मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर बीजेपी और शिवसेना के नेता अपने-अपने नेता का नाम ले रहे हैं. हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टियां मिलकर इस बारे में फैसला करेंगी.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ. आज ही झारखंड विधानसभा चुनाव और यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना भी हो रही है. झारखंड चुनाव 2024 के नतीजों और उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजों पर लाइव अपडेट्स के लिए संबंधित राज्य के नाम पर क्लिक करें.
पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण हारे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में कराड (दक्षिण) विधानसभा सीट पर 39,355 मतों के अंतर से हार गए. निर्वाचन आयोग के अनुसार, कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले इस निर्वाचन क्षेत्र में चव्हाण को 1,00,150 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार डॉ. अतुलबाबा भोसले को 1,39,505 हासिल हुए. चव्हाण की हार को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह 2014 से कराड (दक्षिण) सीट से विधायक थे. अठहत्तर वर्षीय चव्हाण 2010 से 2014 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे.
देवेंद्र फडणवीस ने छानी जलेबी
महायुति की चुनाव में बंपर जीत के बाद सभी नेताओं के हौसले बुलंद हैं. खासकर देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने जलेबी भी छानी. यह कांग्रेस पर एक तंज माना जा रहा है.
महाराष्ट्र चुनाव : पूर्व नौकरशाह सिद्धार्थ खरात मेहकर सीट से जीते
नौकरशाह से नेता बने सिद्धार्थ खरात ने शनिवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के मेहकर से अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के उम्मीदवार को हराया. खरात ने संजय रायमुलकर को 5,219 मतों से हराया. वह राज्य सरकार में संयुक्त सचिव पर पर तैनात थे लेकिन पिछले साल जुलाई में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (उबाठा) में शामिल हो गए थे.
खरात मूल रूप से बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा तालुका में स्थित सुदूर गांव ताड़शिवनी के निवासी हैं. उन्होंने छोटे से गांव से महाराष्ट्र के प्रशासन के केंद्र ‘मंत्रालय’ (राज्य सविचालय) तक की यात्रा की. खरात ने अपने पूरे करियर में मंत्रालय में संभाग अधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव तक कई पदों पर काम किया है. उन्होंने राज्य और केंद्र, दोनों में कई मंत्रियों के निजी सहायक और निजी सचिव के रूप में भी काम किया है.
खरात ने लगभग तीन दशक तक बतौर नौकरशाह काम किया. वह नौकरी छोड़ने के बाद उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना (उबाठा) में शामिल हो गए. खरात ने कहा, ‘‘जनता के साथ मेरा जुड़ाव और मेरी ईमानदारी को जानने वाले मतदाताओं ने मेरी जीत में मदद की.’’ उनकी पत्नी सुवर्णा इस समय राज्य सरकार में संयुक्त सचिव पद पर तैनात हैं.
'उम्मीद से बड़ी है जीत'
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत पर कहा, "बड़ी सफलता मिली है और अपेक्षा से भी बड़ी सफलता मिली है... महाविकास अघाड़ी को झटका लगा है। उन्होंने(MVA) जो आरोप लगाए थे, उसका उत्तर जनता ने उन्हें दे दिया है... यह हमारी बहुत बड़ी विजय है और महाराष्ट्र की जनता का मैं आभार व्यक्त करता हूं।"
#WATCH मुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत पर कहा, "बड़ी सफलता मिली है और अपेक्षा से भी बड़ी सफलता मिली है... महाविकास अघाड़ी को झटका लगा है। उन्होंने(MVA) जो आरोप लगाए थे, उसका उत्तर जनता ने उन्हें दे दिया है... यह हमारी… pic.twitter.com/70gxHW0tIO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
मैं आज का अभिमन्यु हूं: फडणवीस
चुनाव में बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं आज का अभिमन्यु हूं. पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं का नारा सफल रहा और फेक नैरेटिव और ध्रुवीकरण फेल हो गया. उन्होंने कहा, यह महायुति के लाखों कार्यकर्ताओं और उनके नेताओं की जीत है. राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन के कारण ये जीत मिली है. महाराष्ट्र की जनता के प्रति हम नतमस्तक हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र पीएम मोदी के पीछे है. महाराष्ट्र मे एक धर्म विशेष के ध्रुवीकरण को खत्म किया. संतों का धन्यवाद, जिन्होंने गांव-गांव जाकर अलख जगाई, जिसके कारण जीत मिली है. एकता की विजय है महायुति की विजय है.
महायुति ने विकास को प्राथमिकता दी: गडकरी
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए शनिवार को महायुति को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता दी है. गडकरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'विधानसभा चुनाव में भाजपा-महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए महाराष्ट्र के लोगों को हार्दिक बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, भाजपा-महायुति ने लगातार विकास को प्राथमिकता दी है और महाराष्ट्र की समग्र प्रगति एवं आकांक्षाओं के लिए प्रतिबद्ध है.' उन्होंने कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के दृष्टिकोण से प्रेरित डबल इंजन सरकार राज्य के विकास को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी. मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार को हार्दिक बधाई देता हूं.'
महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट 2024 LIVE: क्या कहते हैं ताजा रुझान
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी ने अब तक 4 सीट, शिवसेना (शिंदे) ने 3 सीट, एनसीपी ने 2 सीट, एनसीपी (शरद पवार) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. बीजेपी 125 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिवसेना (शिंदे) 53 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. NCP को भी 37 सीटों पर बढ़त हासिल है. महाविकास आघाड़ी के दलों में- कांग्रेस 20 सीटों, शिवसेना (UBT) 19 सीटें और NCP (शरद पवार) 11 सीटों पर आगे चल रही है.
जनादेश ने दिखाया कि बाल ठाकरे के आदर्शों को कौन आगे ले जा रहा है: श्रीकांत
लोकसभा सदस्य और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव का जनादेश यह दिखाता है कि बाल ठाकरे के आदर्शें को कौन आगे लेकर जा रहा है. एकनाथ शिंदे ने जून, 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी जिससे बाद महा विकास आघाडी सरकार गिर गई थी. इसके बाद उनके नेतृत्व में सरकार बनी और वह शिवसेना के नए धड़े का नेतृत्व कर रहे हैं. (भाषा)
भाजपा के पराग शाह ने जीती मुंबई की घाटकोपर पूर्व सीट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पराग शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की अपनी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को 34,999 मतों से हराकर घाटकोपर पूर्वी विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा. महाराष्ट्र चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार शाह को 85,388 वोट मिले, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) की राखी जाधव को 50,389 वोट मिले. शाह की यह लगातार दूसरी जीत है.
'पता नहीं कहां कमी रह गई', बोले उद्धव की पार्टी के नेता
मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, '...जो परिणाम आए हैं उसकी उम्मीद न आपको थी न हमको और न ही देश की जनता को थी. फिर भी जनादेश को नतमस्तक करते हैं. क्या कमी रह गई, कैसे हम जनता के नब्ज को नहीं पहचान पाए, कहां कम रह गए...क्योंकि आखिरी दिन हम नहीं समझ पाए कि हम हार रहे हैं...इस बार हमें लगा था महायुति को हटाकर महा विकास अघाड़ी आएगी. लेकिन नतीजे कुछ और आए फिर भी निराश है हताश नहीं है. एक नई पारी की शुरुआत फिर करेंगे. फिर जनता का दिल जीतेंगे और एक दिन फिर आएगा कि हमें प्रचंड बहुमत के साथ आर्शीवाद मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे....'
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनावों में महायुति की जीत का जश्न मनाते हुए विक्ट्री साइन दिखाया.
#WATCH | Mumbai | Maharashtra CM Eknath Shinde shows victory sign as he celebrates Mahayuti's victory in the assembly elections pic.twitter.com/RydGWuUxsx
— ANI (@ANI) November 23, 2024
मैं समंदर हूं, लौटकर आऊंगा... देवेंद्र फडणवीस की वो लाइन याद है न
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ होते ही देवेंद्र फडणवीस की 2019 में कही एक बात लोगों को फिर से याद आ रही है. उनका पुराना वीडियो आज शेयर होने लगा है. तब फडणवीस अपने विरोधियों से कह रहे थे, 'मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा...' वह वीडियो देखें और पूरी खबर पढ़ें
'MVA का दुष्प्रचार फेल हो गया'
दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, 'पूरे महाराष्ट्र की जनता ने जिस प्रकार से अपना बहुमत दिया है उससे स्पष्ट है कि पिछले सवो दो सालों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व और देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के सहयोग से जो सरकार चल रही है वो बहुत अच्छा काम कर रही है. लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस, शिवसेना(UBT), शरद पवार की ओर से जो दुष्प्रचार किया गया था वो पूरी तरह से फेल हो गया है... कांग्रेस और शिवसेना(UBT) वाले जो लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं उसे उन्हें बंद करना चाहिए... सरकार के हर काम का विरोध करना आज का मतदाता स्वीकार नहीं करेगा.
महाराष्ट्र चुनाव नतीजे LIVE: देवेंद्र फडणवीस को सीएम बताते हुए पोस्टर्स लगे
वाशिम शहर में भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर देखे गए. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे से 24,593 मतों से आगे चल रहे हैं. महायुति एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है.
#WATCH | Posters depicting BJP's Devendra Fadnavis as the Chief Minister of Maharashtra seen in Washim city.
As per official EC trends, Fadnavis is leading on Nagpur South West seat by a margin of 24,593 votes over Congress' Prafulla Vinodrao Gudadhe. Mahayuti is all set to form… pic.twitter.com/MleKjJFINg
— ANI (@ANI) November 23, 2024
महायुति ने जो काम किया, जनता ने उस पर वोट दिया : सीएम एकनाथ शिंदे
शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की जनता और महायुति के कार्यकर्ताओं को नतीजों के लिए बधाई दी. सीएम शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने यहां ढाई साल में काम करके उन्हें जवाब दिया है. इसलिए, हमें लैंडस्लाइड जीत मिली है. शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है. मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों का धन्यवाद करता हूं.'' उन्होंने आगे कहा, 'महायुति ने जो काम किया है, जनता ने उस पर वोट दिया है. इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है, मैं महाराष्ट्र की जनता और महायुति के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बहुत ही बढ़िया काम किया है और महायुति को जिताया.'
शिंदे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया. सीएम ने कहा कि अंतिम आंकड़े आने के बाद तीनों पार्टी के प्रमुख मिलकर तय कर लेंगे. जैसे हम यहां पर मिलकर चुनाव लड़े हैं, हम लोग बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला कर लेंगे. उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ढाई साल तो उनका आरोप लगाने में गया. अभी कम से कम अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. लोगों को आरोप पसंद है या काम. हमने आरोपों का जबाव काम करके किया. ढाई साल में जनता ने काम देखा है और जनता की आवाज बनकर हमने काम किया है. हमने यहां की जनता के लिए विकास और कल्याणकारी काम किए हैं. आज हमें लैंडस्लाइड जीत मिली है.' (IANS)
महाराष्ट्र चुनाव: वीआईपी सीटों पर दिलचस्प मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. कई वीआईपी सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
बीजेपी के कोलंबकर ने मुंबई की वडाला सीट पर लगातार नौवीं दर्ज की
मुंबई की वडाला विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कालिदास कोलंबकर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार श्रद्धा जाधव को 24,973 मतों से हराकर जीत बरकरार रखी. कोलंबकर लगातार नौवीं बार जीत हासिल करके राज्य के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक बन गए हैं. भाजपा नेता को 66,800 वोट मिले, जबकि मुंबई की पूर्व महापौर जाधव को 41,827 वोट मिले.
'महायुति को 225-230 सीटें मिल सकती हैं'
मुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'महायुति के पक्ष में जनता ने भर-भर के वोट दिया है और हमें 200+ सीटें मिली हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है. मैं महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. जीत का कारण हैं पीएम मोदी के विकास की भूमिका और महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले ढाई साल में लिए गए निर्णय... हमें पूरा विश्वास है कि हमें 225-230 तक सीटें मिल सकती हैं...'
सीएम का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा: विनोद तावड़े
महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, 'महाराष्ट्र के मतदाताओं ने भाजपा-महायुति को जबरदस्त जीत दिलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, रामदास अठावले ने मिलकर चुनाव लड़ा. उन्होंने सरकार ठीक से चलाई... इसलिए लोगों ने अपना भरोसा जताया. 2019 में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को हटाकर भाजपा का गठबंधन तोड़ दिया. बालासाहेब ठाकरे के मतदाताओं को यह पसंद नहीं आया... बिहार में एनडीए सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है, उत्तर प्रदेश में NDA 6 सीटों पर और राजस्थान में 4 सीटों पर आगे चल रही है. इससे पता चलता है कि लोगों ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा जताया है. जहां तक मुख्यमंत्री का सवाल है, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मिलकर इसका फैसला करेगा और आपको इसके बारे में बताएगा. आज महायुति अपनी जीत का जश्न मना रही है और राज्य के लोगों का आभार व्यक्त कर रही है.'
Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: 'मेरा बेटा बड़ा नेता बन गया'
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, '...यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है. वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे थे...बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे...'
एक है तो सेफ है, देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा दोहराया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' की तर्ज पर यह नारा पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया था. योगी का फॉर्म्युला हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कारगर साबित हुआ था. सत्ताधारी महायुति प्रचंड बहुमत के साथ वापस आ रही है. फडणवीस ने 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा भी X पर पोस्ट किया.
एक है तो ‘सेफ’ है !
मोदी है तो मुमकिन हैं ! #Maharashtra #महाराष्ट्र— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024
महाराष्ट्र: अमित शाह ने दी जीत की बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति की तय लग रही जीत पर बधाई दी है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी नीत महायुति को 210 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. शाह ने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम- देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को फोन किया और बधाई दी.
महायुति को इतनी बड़ी जीत कैसे मिली?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं...महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है...'
महाराष्ट्र का पहला नतीजा, वडाला में बीजेपी की जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का पहला नतीजा आ गया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, वडाला सीट से बीजेपी के कालिदास कोलंबकर ने 24,973 वोट से जीत दर्ज की है.
देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर ढोल-ताशे
भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर ढोल की आवाज गूंज रही है. महायुति राज्य में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
#WATCH | Mumbai | The sounds of dhols reverberate outside the residence of BJP leader & Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis as Mahayuti is all set to form the government in the state pic.twitter.com/vdxAp657cS
— ANI (@ANI) November 23, 2024
ये ऐतिहासिक जीत है: एकनाथ शिंदे
विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने जनता को धन्यवाद दिया. कार्यकर्ताओं ने शिंदे का मुंह मीठा कराया. सीएम ने कहा कि 'ये जीत ऐतिहासिक है...' उन्होंने नतीजों पर कहा कि 'महायुति को बंपर वोट मिला.' सीएम कौन होगा, इस सवाल पर शिंदे ने कहा कि अभी तक कोई बात नहीं हुई है. तीनों पार्टियां बैठकर इस बारे में कोई फैसला करेंगी.
महाराष्ट्र में विपक्ष का फेक नैरेटिव नहीं चला: राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. कोलाबा सीट से भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर ने कहा, 'विपक्षियों का फेक नैरेटिव चला नहीं है. हमने उसे चलने दिया नहीं है. इस बार कम से कम महायुति गठबंधन की राज्य में 175 से ज्यादा सीटें आएंगी.'
देवेंद्र फडणवीस से मिले पीयूष गोयल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच, राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. गोयल को फडणवीस के आवास से निकलते हुए देखा गया.
महाराष्ट्र में 26 नवंबर को शपथ ग्रहण!
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 26 नवंबर को हो सकता है. 24 नवंबर को बीजेपी के ऑब्जर्वर मुंबई जाएंगे और विधायकों से मिलेंगे. फिर महायुति के सहयोगी दलों से चर्चा की जाएगी. 25 नवंबर को बीजेपी अपने विधायक दल का नेता चुनेगी.
एकनाथ शिंदे को सीएम होना चाहिए, शिवसेना गुट की डिमांड
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, '...महायुति के सभी जो घटक हैं उन्होंने जो काम किया है उसी का एक नतीजा ये जीत है... किसान, कामगार हर एक घटक के लिए हम लोगों ने काम किया है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है.' महायुति के मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री का निर्णय तो महायुति लेगी लेकिन मुझे लगता है कि मेरे नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री होना चाहिए.'
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जीत के मौके पर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. पीएम हर चुनाव नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं से बात करते हैं. पीएम के शाम 6 बजे के बाद बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचने की संभावना है.
महाराष्ट्र चुनाव नतीजे LIVE: VIP कैंडिडेट्स का हाल
मुंबई की वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट पर राकांपा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी चौथे चरण के अंत में 5,237 वोटों से पीछे.
मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार तीसरे दौर की मतगणना के अंत में मुंबई की वांद्रे पश्चिम विधानसभा सीट पर 6,429 वोटों से आगे.
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले नागपुर की कामठी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के मतदान के अंत में 6,421 मतों से आगे.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी और भाजपा उम्मीदवार श्रीजया चव्हाण पहले चरण में भोकर सीट पर 1,878 मतों से आगे.
Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: क्या हैं आधिकारिक रुझान
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के रुझान आ चुके हैं. अब तक के रुझानों में सत्ताधारी महायुति को 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी 126 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना (शिंदे) 54 सीटों पर तो एनसीपी 35 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. महाविकास आघाड़ी (MVA) के घटक दलों की हालत खराब है. शिवसेना (यूबीटी) 20 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 19 सीटों पर, जबकि एनसीपी (शरद पवार) 14 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनावी रुझानों में बड़ी साजिश: संजय राउत
चुनावी रुझानों पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि 'मुझे इसमें एक बड़ी साजिश नजर आ रही है'. उन्होंने कहा कि 'हम इसे जनादेश के रूप में स्वीकार नहीं करते, चुनाव परिणामों में कुछ गड़बड़ है.' राउत ने कहा कि लोग भी सोच रहे होंगे कि इस जनादेश को कैसे स्वीकार किया जाए.
अणुशक्ति नगर से स्वरा भास्कर के पति फहाद पीछे
मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा से अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार 3980 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्हें एनसीपी-एसपी ने टिकट दिया है. खबर लिखे जाने तक एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक 14,574 मतों के साथ सबसे आगे चल रही हैं, जबकि एनसीपी (शरद पवार) फहाद मलिक 10,595 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वह अपनी प्रतिद्वंदी सना मलिक से 3,980 से पीछे हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आचार्य नवीन विद्याधर हैं. उन्हें 9,889 वोट मिल चुके हैं. (IANS)
महाराष्ट्र के नतीजे उम्मीदों से उलट: कांग्रेस
दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'महाराष्ट्र के परिणाम हमारे विपरीत गए हैं और हम शायद महाराष्ट्र में और अच्छा कर सकते थे. लेकिन इस बात की खुशी है कि झारखंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है और हम झारखंड में अपनी सरकार रिपीट करने जा रहे हैं...'
#WATCH | On Maharashtra election results, Congress leader Supriya Shrinate says, "Maharashtra election results are opposite to our expectations. There is no doubt that we could have done better. At the same time, we are happy that we have performed well in Jharkhand and we are… pic.twitter.com/C2ZqcdDSYY
— ANI (@ANI) November 23, 2024
'देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे'
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के रुझान पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, 'केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो महाराष्ट्र और विकास करेगा इसलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है इसके लिए मैं प्रदेश की लाड़ली बहनों और जनता को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं... बीजेपी से ही मुख्यमंत्री होगा, मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे.'
#WATCH | Mumbai | As Mahayuti gains comfortable leader in Maharashtra, BJP leader Pravin Darekar says, "Sanjay Raut needs to land his aircraft on the ground...Maharashtra will further progress when there is BJP govt both in the state and Centre. This is the reason the public has… pic.twitter.com/NudoLDYZCH
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: अजित पवार के समर्थकों ने पटाखे जलाए
बारामती, महाराष्ट्र: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं. जिसके मद्देनजर उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े. महायुति ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े (145 सीटों) को पार कर लिया है.
#WATCH | Baramati, Maharashtra: Supporters of Maharashtra Deputy CM & NCP Candidate from Baramati Assembly Ajit Pawar burst crackers as Ajit Pawar is leading with 15,382 votes ss per the official EC trends.
Mahayuti has crossed the majority mark of 145 seats in the state. (BJP… pic.twitter.com/sPTHWCva8p
— ANI (@ANI) November 23, 2024
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम LIVE: किस सीट से कौन आगे?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार मतगणना के पहले दौर में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आगे रहे. निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना के अंत में शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 4,053 मतों से आगे हैं. फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से 2,246 वोट से और पवार बारामती सीट पर 3,759 वोट से आगे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पहले दौर की मतगणना के अंत में साकोली निर्वाचन क्षेत्र से 344 मतों से आगे हैं. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि शिवसेना (उबाठा) के नेता और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट पर 495 मतों से आगे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट संगमनेर विधानसभा सीट पर 1,831 मतों से पीछे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी पहले दौर की मतगणना के अंत में कराड दक्षिण विधानसभा सीट पर 1,590 मतों से पीछे हैं. (भाषा)
महाराष्ट्र चुनाव नतीजे LIVE: बरकरार रहेगी महायुति की सत्ता!
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती प्रतीत हो रही है. निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वह 288 विधानसभा सीट में से 204 पर आगे है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार महज 47 सीट पर आगे हैं.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ महायुति को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में भी महायुति ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. Zee News Hindi ट्रैकर के अनुसार, महायुति के उम्मीदवार 288 में से 219 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Maharashtra Chunav Results 2024 Live: 'ये जनता का फैसला नहीं हो सकता'
महाराष्ट्र में महायुति ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, 'यह महाराष्ट्र की जनता का निर्णय नहीं हो सकता. हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है...'
#WATCH | Mumbai | As Mahayuti has crossed halfway mark in Maharashtra, Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut says, "This cannot be the decision of the people of Maharashtra. We know what the people of Maharashtra want..." pic.twitter.com/X2UgBdMOCH
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: रुझानों में महायुति 200 के पार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सभी 288 सीटों के रुझान आ गए हैं और सत्तारूढ़ महायुति ने 200 से अधिक सीटों पर बढ़त ले रखी है. महाविकास आघाड़ी 69 सीटों पर आगे है जबकि 12 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
'महायुति को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी'
मुंबई: मालाबार हिल्स विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा ने की मतगणना पर कहा, 'बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। हमें(महायुति) 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... केवल मालाबार ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में एक जैसा दृश्य दिखाई देगा...'
Maharashtra Chunav Results 2024 Live: देवेंद्र फडणवीस पीछे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पीछे चल रहे हैं. वह नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर पीछे हैं. मानखुर्द शिवाजी नगर से NCP के नवाब मलिक पीछे हुए.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र के ताजा रुझान देखिए
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 245 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 152 सीटों पर आगे है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला महाविकास आघाड़ी 84 सीटों पर बढ़त बनाए है. 9 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE: ECI से आधिकारिक रुझान
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर, महाराष्ट्र की 65 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी 20 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 14, एनसीपी 11, एनसीपी (शरद पवार) 7, कांग्रेस 4 और शिवेसना (यूबीटी) 4 सीटों पर आगे चल ही है.
Maharashtra Election Results 2024 Live Updates: महाराष्ट्र चुनाव के ताजा रुझान
महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों में महायुति आगे चल रही है. अभी तक 240 सीटों के रुझान आए हैं. महायुति 148 सीटों पर आगे चल रही है जबकि महाविकास आघाड़ी 86 सीटों पर आगे है. अन्य 6 सीटों पर आगे हैं.
मुंबई पहुंचे कांग्रेस के ऑब्जर्वर्स
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तीनों पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और जी परमेश्वर मुंबई पहुंच गए हैं. तीनों नेता बैठक के लिए रवाना हो गए हैं.
महायुति की 175+ सीटें आएंगी: बीजेपी नेता
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी नेता पवन त्रिपाठी ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है. जिस प्रकार से महाराष्ट्र में विकास की गंगा बही है तो महाराष्ट्र की मतदाता महायुति के साथ हैं और 175+ सीटें आएंगी.'
महाराष्ट्र चुनाव 2024 नतीजे LIVE: रुझानों में महायुति को बहुमत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों में महायुति को बहुमत मिल गया है. बीजेपी नीत गठबंधन 145 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला महाविकास आघाड़ी 80 सीटों पर सिमटती दिख रही.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में बहुमत के करीब महायुति
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के अभी तक आए रुझानों में बीजेपी नीत महायुति बहुमत के आंकड़े (145) तक पहुंचती दिख रही है. 288 सीटों में 229 के रुझान आए हैं जिनमें महायुति 140 सीटों पर आगे है और महाविकास आघाड़ी 85 सीटों पर आगे है. अन्य चार सीट पर आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र चुनाव नतीजे LIVE: आधिकारिक रुझान क्या बता रहे?
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी महाराष्ट्र चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. अभी तक शिवसेना (शिंदे) 2 सीट पर आगे चल रही है, एनसीपी 1 सीट और बीजेपी 1 सीट पर आगे है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: वर्ली से मिलिंद देवड़ा पीछे
महाराष्ट्र में 186 सीटों के रुझान आए. बीजेपी+ 100 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस+ 82 सीटों पर. चार सीटों पर 'अन्य' आगे चल रहे हैं. वर्ली से शिवसेना के मिलिंद देवड़ा पीछे, शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे आगे हैं.
Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: लेटेस्ट रुझानों में महायुति आगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की 163 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 95 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास आघाड़ी को 64 सीटों पर बढ़त हासिल है. अन्य 4 सीटों पर आगे हैं.
Maharashtra Chunav Results 2024 Live: महाराष्ट्र से ताजा रुझान देखिए
महाराष्ट्र की 288 में से 113 सीटों पर मतगणना के शुरुआती रुझान आ चुके हैं.
मुंबादेवी से शायना एनसी पीछे चल रही हैं
माहिम से अमित ठाकरे आगे चल रहे हैं
धुले (ग्रामीण) से बीजेपी पीछे चल रही है
वायकुला से शिवसेना (यूबीटी) आगे
शिवड़ी से शिवसेना (यूबीटी) आगे
साकोली से नाना पटोले पीछे चल रहे हैं
महायुति 175 सीटें जीतेगी, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का बड़ा दावा
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, '...मेरे अनुसार, महायुति 175 सीटें जीतेगी...'
#WATCH | BJP candidate from Colaba Assembly seat and Maharashtra Legislative Assembly Speaker, Rahul Narwekar says,"...According to me, Mahayuti will win 175 seats..." pic.twitter.com/6sBKxcTJ0s
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र के रुझान क्या बता रहे?
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से अभी तक 73 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी+ 40 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस+ सीटों पर. तीन सीटों पर 'अन्य' उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
Maharashtra Election Results 2024 Live Updates: महाराष्ट्र में कैसे चल रही मतगणना, देखें वीडियो
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. न्यूज एजेंसी ANI का यह वीडियो मुंबई में कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतगणना केंद्र से है.
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Counting of postal ballots begins. Visuals from a counting centre under Colaba Assembly constituency in Mumbai. pic.twitter.com/f9wXDuoG7L
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: सिद्धिविनायक के दर पर संजय निरुपम
दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम ने कहा, 'आज मतगणना का दिन है. हमारे और पूरे महाराष्ट्र के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण दिन है. आज हमेशा की तरह मैं सिद्धिविनायक भगवान के चरणों में प्रार्थना करने आया हूं... पूरे महाराष्ट्र में महायुति की सरकार वापस आए, मैंने ऐसा आशीर्वाद मांगा है. महायुति की सरकार लाना इसलिए जरूरी है ताकि 2.5 सालों से महाराष्ट्र में जो विकास का कार्य और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उन्हें जारी रखा जाए और यहां के लोग खुशहाल रहें.' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री महायुति का ही बनेगा ये तय है. महायुति की सरकार आएगी ये भी तय है.'
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: महाराष्ट्र में 11 सीट पर बीजेपी+ आगे
महाराष्ट्र में अभी तक 21 सीटों के रुझान आए हैं. महायुति 11 सीटों पर तो महाविकास आघाड़ी 10 सीटों पर आगे है.
NCP के छगन भुजबल को बढ़त
शिवसेना के संजय निरुपम आगे
भिवंडी से वारिस पठान आगे
बांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी आगे
Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतगणना जारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. Zee News Hindi को अभी तक जो रुझान मिले हैं, उनमें बीजेपी नीत महायुति तीन सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला महाविकास आघाडी (MVA) भी तीन सीटों पर बढ़त बनाए है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र से पहला रुझान आया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. पहला रुझान आ चुका है और महायुति गठबंधन 2 सीट पर आगे चल रहा है.
Maharashtra Chunav Results 2024 Live: भगवान के दर पर उम्मीदवार
मुंबई: शिवसेना अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की. उन्होंने कहा, 'अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में हम 20, 000 के ऊपर मतों से जीतने जा रहे हैं क्योंकि पिछले 10 साल में अंधेरी की जनता त्रस्त हुई और यहां कुछ काम नहीं हुआ. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े और परिणाम हमारे पक्ष में होगा.'
आज हैट्रिक लगेगी, शिवसेना कैंडिडेट शाइना एनसी का बयान
मुंबई: मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा, 'एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने जिस तरह से इन 2.5 सालों में काम किया है, उससे एक बात साफ है कि लोगों ने उनके काम के आधार पर वोट दिया है. यह इतिहास बन जाएगा क्योंकि आज हैट्रिक लगेगी...'
Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: काउंटिंग सेंटर पर मोबाइल फोन की इजाजत नहीं
बारामती, पुणे: मतगणना पर पुणे ग्रामीण के डिप्टी एसपी सुदर्शन राठौर ने बताया, 'भारतीय निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी व्यवस्थाएं की गई हैं... किसी को भी मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं दी गई है. पूरी गोपनीयता बनाई जाएगी... आज यहां हमारे 250 जवानों की तैनाती की गई है और 20 अफसरों को भी ड्यूटी दी गई है.'
'11 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी'
मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, '...सही मायने में पूरी तस्वीर आज 11 बजे स्पष्ट हो जाएगी लेकिन ये बहुत स्पष्ट है कि महाराष्ट्र की जनता महाविकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी और हमें सरकार बनाने का फिर मौका मिलेगा. पिछले 2.5 साल में महाराष्ट्र ने भ्रष्टाचार, लूट, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों को त्रस्त, युवाओं को बेरोजगार होते हुए देखा है... जीत हमारी(महाविकास अघाड़ी) होगी...'
बीजेपी दफ्तर में बन रही जलेबियां
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजे आने हैं. मतगणना शुरू होने से पहले, दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जलेबियां छानी जाने लगी हैं.
महायुति की सरकार आए, यही लक्ष्य: शाइना एनसी
मुंबई: शिवसेना नेता और मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार शाइना एनसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा, "मां मुंबादेवी का आशीर्वाद तो हमारे साथ है ही लेकिन मुंबईकर होने के नाते हम यहां आज सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने आए हैं. यही एक लक्ष्य है कि महायुति की सरकार आए और हम जनहित में सेवक और सेविका के रूप में काम करें... लोगों ने हम पर विश्वास जताया है."
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं शाइना एनसी
Maharashtra Election Results 2024 Live Updates: मुंबा देवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया.
#WATCH | Shiv Sena candidate from Mumba Devi assembly constituency, Shaina NC visits Shree Siddhivinayak Temple, in Mumbai to offer prayers ahead of counting for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/Ewo2I3opMX
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: MVA की सरकार बनेगी, शिवसेना (UBT) को भरोसा
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले, वडाला से शिवसेना (UBT) उम्मीदवार श्रद्धा जाधव ने कहा, 'परिणाम आज आएंगे. हमारी जीत निश्चित है...महाविकास अघाड़ी सरकार बनाएगी.'
#WATCH | Mumbai: Ahead of the counting of votes for #MaharashtraElection2024, Shiv Sena (UBT) candidate from Wadala, Shraddha Jadhav says, "Results will come out today. Our victory is certain, you will see it...Maha Vikas Aghadi will form the Government." pic.twitter.com/deIn8IBRQC
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र चुनाव में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे. विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए. बहुजन समाज पार्टी एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियों ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किए.
इस साल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 के चुनावों में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.
Maharashtra Chunav Results 2024 Live: सबसे पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलट
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलट) की अधिक संख्या के कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुचारू मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्रों की गिनती के वास्ते 1,732 टेबल और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के लिए 592 टेबल स्थापित किए गए हैं.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: काउंटिंग सेंटर्स पर तैयारियां पूरी
महाराष्ट्र: माहिम में एक मतगणना केंद्र के बाहर का नजारा. मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी. 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं.
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElections2024 | Outside visuals from a counting centre in Mahim as the counting for 288 assembly seats that went to poll on November 20, is expected to begin at 8 am, today. pic.twitter.com/LvE1jFpH2t
— ANI (@ANI) November 22, 2024
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.