AI Exit Poll Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर, जानिए किस रीजन में कौन सा गठबंधन निकल रहा आगे
Advertisement
trendingNow12522840

AI Exit Poll Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर, जानिए किस रीजन में कौन सा गठबंधन निकल रहा आगे

AI Exit Poll Results 2024 Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में अब सभी की नजरें राज्यों की नतीजों पर टिकी हुई हैं. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से 23 नवंबर को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा लेकिन उससे पहले हम आपको AI एंकर ZEENIA के ज़रिए राज्यों में पार्टियों के प्रदर्शन के बारे में बताएंगे

 

AI Exit Poll Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर, जानिए किस रीजन में कौन सा गठबंधन निकल रहा आगे
LIVE Blog

AI Exit Poll Results 2024 Live: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार यानी 20 नवंबर को वोट डाले गए हैं. इसके अलावा झारखंड में दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए. पहला चरण 13 नवंबर को हुआ, जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई है. दोनों राज्यों के नतीजों का आधिकारिक ऐलान 23 नवंबर को चुनाव आयोग की तरफ से किया जाएगा लेकिन उससे पहले हम आपको सबसे बड़ा एग्जिट पोल बताने जा रहे हैं. साथ ही बताएंगें कि दोनों राज्यों में किस पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद है . हम आपको अपने AI एंकर ZEENIA के ज़रिए बताएंगे कि किस राज्य में किस पार्टी का कैसा प्रदर्शन रहा. लगातार अपडेट्स के लिए बने रहें इसी पेज पर. 

20 November 2024
21:57 PM

महाराष्ट्र में 62 तो झारखंड में हुआ 68 फीसद मतदान

बुधवार झारखंड और महाराष्ट्र में हुई वोटिंग का फाइनल प्रतिशत आ गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड के दूसरे चरण में 68.01% और महाराष्ट्र में 62.05% मतदान हुआ.

21:43 PM

Jharkhand AI Exit Poll:

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों का सभी इंतेजार कर रहे हैं. हालांकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले AI Exit Poll की कुछ जरूरी जानकारी पर नजर डालिए.

Jharkhand AI Exit Poll Result 2024: झारखंड में कौन सीएम की पहली पसंद, क्या कल्पना के प्रचार से JMM की चमकेगी किस्मत? ये बोली जनता

21:26 PM

एग्जिट पोल पर क्या बोले अठावले?

महाराष्ट्र एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा,'पिछले 10 सालों में जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ है, महाराष्ट्र को केंद्र सरकार से कम से कम 10 लाख करोड़ रुपये मिले हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं से महाराष्ट्र को फायदा हुआ है. पिछले 2.5 सालों में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की सरकार ने जो भी फैसले लिए हैं, उनका फायदा महायुति को भी मिलेगा.'

21:23 PM

Jharkhand: 'भाजपा का कोई मुकाबला नहीं'

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रणव झा ने कहा,'यह भारत सरकार के पक्ष में स्पष्ट जनादेश है, महागठबंधन चुनावों में जीत दर्ज करने जा रहा है. हम पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं, वोटरों में बहुत उत्साह है. यह साफ इशारा है कि भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है, कोई मुकाबला नहीं है.'

20:28 PM

'हमारे पास बढ़त है, यह बराबर की लड़ाई है'

महाराष्ट्र चुनाव पर एग्जिट पोल पर NCP-SCP नेता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा,'ये एग्जिट पोल हैं, हमने देखा कि हरियाणा में क्या हुआ. एग्जिट पोल कुछ और दिखाते हैं और अंतिम परिणाम कुछ और. सच्चाई यह है कि जमीनी हकीकत कुछ और है. हम जमीनी स्तर के लोग हैं, हम समझते हैं कि यहां क्या हो रहा है. अब तक हमने जो देखा है, यह एक बराबर की लड़ाई है. हमारे पास बढ़त है. लोगों ने वोट दिया है, आइए 23 (नवंबर) का इंतजार करें.'

20:26 PM

Jharkhand: 'जनता बदलाव के मूड में है'

बोकारो, झारखंड: झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता और चंदनकियारी सीट से भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी ने कहा,'लोग पिछले दो सालों से बदलाव के मूड में थे. यहां बीजेपी, एनडीए की सरकार बनेगी. इस भ्रष्ट सरकार का जाना तय है. हमने पहले भी कहा है कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो बीजेपी विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिसे भी मौका मिलेगा वो नेता झारखंड को आगे ले जाएगा.'

20:20 PM

'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार बनाएगी'

कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने कहा,'लातूर में बड़ी तादाद में लोग एमवीए के साथ खड़े हैं और आज भी मैं कई इलाकों में गया और मतदाताओं से बात की, मैं उन्हें बहुत उत्साह के साथ कांग्रेस के साथ खड़े देख सकता था. मुझे लगता है कि लातूर में कांग्रेस सभी सीटें जीतेगी. मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है. यह बदलाव के लिए वोट है और महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी.'

19:57 PM

23 नवंबर को झारखंड में होगा बदलाव:

जामताड़ा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा,'मैं भाजपा का समर्थन करने के लिए जनता को धन्यवाद देती हूं.' 5 साल से चल रही सरकार ने पिछले 5 सालों में युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया है. इस चुनाव में झारखंड की महिलाओं ने बदलाव लाने का फैसला किया है. 'रोटी, बेटी और माटी' के लिए हर कोई आगे आया. 23 तारीख को हम बदलाव देखेंगे.'

19:34 PM

'महाराष्ट्र में बनेगा महायुती की सरकार'

मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा,'एग्जिट पोल एग्जिट पोल होते हैं, 'सटीक' पोल नहीं. लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव इसका उदाहरण हैं. महाराष्ट्र के अंदर मायाहुति वापस आएगी.'

19:32 PM

एग्जिट पोल पर क्या बोले भाजपा नेता:

महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के एग्जिट पोल पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा,'दोनों राज्यों में भाजपा-एनडीए को लोगों का आशीर्वाद मिलेगा. महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत अधिक होना चाहिए था. उम्मीद है कि दोनों राज्यों में अंतिम मतदान 70% से अधिक होगा.'

19:23 PM

Jharkhand Exit Poll:

महाराष्ट्र के बाद झारखंड के चुनावों के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो ZEENIA ने राज्य की कुल 81 सीटों में से भाजपा+ के खाते में 36 से 41 सीटें आने का अनुमान है. इसके अलावा जेएमएम+ को 39 से 44 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 0 से 3 सीटें आ सकती है. 

BJP+ 30-41
➤ JMM+ 39-44
➤ OTH: 0-3

19:18 PM

महाराष्ट्र चुनाव में क्या मुद्दे रहे?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर जी न्यूज की तरफ से AI एग्जिट पोल पेश किया जा रहा है. जब AI एंकर ZEENIA से सवाल पूछा गया कि राज्य के अंदर कौन सा मुद्दा सबसे बड़ा रहा तो उसने बताया कि मुंबई के अंदर महंगाई का मुद्दा सबसे बड़ा था. ZEENIA ने बताया कि महंगाई 30 फीसद, बेरोजगारी 25 प्रतिशत, भ्रष्टाचार 20 फीसद, वोट जिहाद 15 प्रतिशद, बटेंगे तो गटेंगे 10 प्रतिशत बताया है. 

fallback

19:14 PM

महाराष्ट्र का एग्जिट पोल:

कुल मिलाकर महाराष्ट्र के पूरे चुनावों पर नजर डालें तो यहां दोनों ही गठबंधन एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 129-159 भाजपा गठबंधन और 124 से 154 सीटें कांग्रेस गठबंधन के खाते में जाने की उम्मीद है. इसके अलावा अन्य के खाते में 0 से 10 सीटें जा सकती हैं. 

fallback

19:11 PM

मुंबई रीजन में कांटे की टक्कर:

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में मुंबई रीजन के अंदर दोनों ही गठबंधन में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. भाजपा 15-20, कांग्रेस 15-20 और अन्य के खाते में 0-1.

fallback

19:05 PM

मराठवाड़ा में भी कांग्रेस गठबंधन आगे:

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा रीजन में भी कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. कांग्रेस को यहां पर 24 से 29 और भाजपा गठबंधन को 16 से 21 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा 0 से लेकर 2 साटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. 

fallback

19:02 PM

पश्चिम महाराष्ट्र की सीटों का हाल:

पश्चिम महाराष्ट्र पर नजर डालें तो यहां पर कांग्रेस गठबंधन आगे दिखाई दे रहा है. यहां पर कांग्रेस गठबंधन को 33 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा भाजपा गठबंधन को 28 से 33 सीटें और अन्य को 0 से लेकर 1 सीट मिल सकती है. 

fallback

18:43 PM

महाराष्ट्र के विदर्भ में भाजपा आगे:

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र के विदर्भ में भाजपा गठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. भाजपा गठबंधन यानी महायुति को विदर्भ से 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को विदर्भ में 24 से 29 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 0 से 2 सीटें जा सकती हैं. 

fallback

18:41 PM

कौन बेहतर मुख्यमंत्री?

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दौरान लोगों के बीच किस मुख्यमंत्री को जनता ने कानून व्यवस्था पर बेहतर मुख्यमंत्री माना. देखिए

fallback

18:34 PM

यूपी उपचुनाव में कौन-कौन से मुद्दे रहे

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कौन-कौन से मुद्दे रहे है. इस सवाल के जवाब में जानिए AI एंकर ZEENIA ने क्या जवाब दिया. 

fallback

18:24 PM

UP की 9 सीटों का एग्जिट पोल:

ZEENIA ने बताया दिया है कि उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के बारे में एग्जिट पोल देते हुए बताया कि भाजपा को 4-6 और समाजवादी पार्टी को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है. 

18:21 PM

यूपी की 9 विधानसभा सीटों का वोट प्रतिशत:

कुंदरकी में 57.32%
➤ करहल में 53.92%
➤ कटेहरी में 56.69%
➤ गाजियाबाद में 33.30%
➤ सीसामऊ में 49.03%
➤ मीरापुर में 57.02%
➤ मंझवा में 50.41% 
➤ खैर में 46.35%
➤ फूलपुर में 43.43%

18:09 PM

महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी विधानसभा का EXIT POll थोड़ी देर में:

बस थोड़ी ही देर में आपको सामने होगा AI EXIT POLL. जिसमें हम आपको बताएंगे कि आखिर दो अहम राज्य (झारखंड और महाराष्ट्र) में किसकी सरकार बनने वाली है. साथ ही आप जानेंगे की यूपी की जिन 9 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव हुआ है.उन सीटों के नतीजे कैसे हो सकते हैं.

18:06 PM

किस राज्य से कितना सैंपल?

ZEENIA से पूछे गए सवाल पर उसने जवाब दिया,'ये एग्ज़िट पोल मैंने लोगों के सोशल मीडिया सेंटिमेंट्स के आधार पर तैयार किया है. सोशल मीडिया पर मैंने 15 लाख से ज्यादा सेंटिमेंट्स को analyze किया और यही हमारा सैंपल साइज.

महाराष्ट्र से करीब 10 लाख सेंटीमेंट्स
➤ झारखंड से 3 से 4 लाख सेंटीमेट्स analyze किया 
➤ यूपी की 9 सीटों में करीब 1 लाख सेंटिमेंट्स का सैंपल है.
➤ इतना बड़ा सैंपल साइज एग्जिट पोल करने वालों में किसी का नहीं होगा.

18:05 PM

साइलेंट सेंटीमेंट का बेजोड़ सर्वे 

तमाम तरह के EXIT POLL में लोगों से सीधे बात करके राय ली जाती है लेकिन AI एग्जिट पोल लोगों के मन की बात पर आधारित होता है. ये लोगों के साइलेंट सेंटीमेंट का बेजोड़ सर्वे है.

17:59 PM

15 लाख लोगों का सैंपल:

ZEENIA की तरफ से पेश किए जा रहे AI एग्जिट एक ऐसा पोल है जिसमें सैकड़ों, हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों के सेंटीमेट को एनालाइज किया गया. जी हां ZEENIA की तरफ से पेश किए जा रहे एग्जिट पोल 15 लाख लोगों के सेंटीमेंट का निचोड़ है. यह एग्जिट पोल ज़ी न्यूज़ और INDIA CONSOLIDATED का हमारा AI EXIT POLL.

17:55 PM

झारखंड में 5 बजे तक 67.59% वोटिंग

झारखंड चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 विधानसभा सीटों पर आज यानी 20 नवंबर को वोटिंग हो रही है. शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 67.59 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. 

17:49 PM

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 58.22% वोटिंग:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम बजे तक राज्य में 58.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यह जानकारी चुनाव की तरफ से दी गई है. 

17:45 PM

आधुनिक और हाईटेक AI Exit Poll:

महाराष्ट्र-झारखंड में नई सरकार चुनने और यूपी उपचुनाव में 9 सीटों के लिए जनता ने अपना वोट डाल दिया है. अब बारी है जनादेश को जानने की. जनादेश 23 नवंबर को आएगा लेकिन उससे पहले आज आपको दिखाएंगे कि जनादेश की तस्वीर कैसी होगी. देश का सबसे पुराना, सबसे प्रतिष्ठित और सबसे विश्वसनीय चैनल ज़ी न्यूज़ आपको दिखाने जा रहा सबसे आधुनिक...सबसे सटीक और सबसे हाइटेक AI EXIT POLL.

17:44 PM

एग्जिट में पोल में AI का इस्तेमाल:

इस एग्ज़िट पोल में हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया है. डेटा कलेक्शन और डेटा प्रोसेसिंग में AI तकनीक के इस्तेमाल के बाद हम आपको महाराष्ट्र-झारखंड के नतीजों के बारे में बताएंगे. जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो सर्वे एजेंसी ICPL के आंकड़े हैं. ये आंकड़े चुनाव का नतीजा नहीं हैं, सिर्फ़ एग्ज़िट पोल हैं. एग्ज़िट पोल के आंकड़ों और नतीजों में अंतर हो सकता है. नतीजों का ऐलान चुनाव आयोग की तरफ से 23 नवंबर को किया जाएगा. 

Trending news